बांका. सदर पुलिस ने गुप्त सूचना पर बांका कटोरिया बस स्टैंड से एक प्रेमी युगल को पकड़ा. जिसके बाद प्रेमी को न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि गत दिनों मंगरा गांव से एक लड़की का शादी के नियत से बाराहाट थाना क्षेत्र के लौनी निवासी विभिषण तांती ने अपने साथ भगा ले गया था. जिसे लेकर लड़की के परिजनों ने सदर थाना में पुत्री मनीता कुमारी का अपहरण होने का मामला दर्ज कराया था. जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए प्रेमी युगल को बस स्टैंड से बरामद कर लिया. इसके बाद लड़की को 164 का बयान के लिए कोर्ट में पेश किया गया. जबकि न्यायालय के आदेश पर प्रेमी विभिषण तांती को जेल भेज दिया गया. उधर लड़की बरामद होने की जानकारी उसके मां व पिता को दे दी गयी है. कोर्ट के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
शराब के नशे में घुत एक युवक गिरफ्तार.
बांका. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बौसा गांव निवासी मुन्ना कुमार को पुलिस ने शराब के नशे में गिरफ्तार किया है. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिली कि उक्त युवक ने शराब पीकर हंगामा कर रहा है. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस पदाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर हंगामा कर रहे युवक को पकड़ कर थाना लाया. जहां आगे की कार्रवाई की जा रही है.आपसी विवाद में मारपीट, आधा दर्जन लोग हुए जख्मी.
बांका. सदर थाना क्षेत्र के जमहोरा गांव में गुरुवार की सुबह आपसी व बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. जिसमें एक पक्ष से आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. सभी जख्मी का उपचार सदर अस्पताल में किया गया. जख्मी बादल कुमार ने बताया कि बच्चों के विवाद को लेकर गांव के अनिरुद्ध यादव, नारायण यादव, संजय यादव, नीरज कुमार सहित अन्य लोगों ने मारपीट किया. जिसमें बादल यादव, अरविंद यादव, निशा कुमारी, रेणु देवी, आकाश कुमार, कुंदन कुमार जख्मी हो गये. इस घटना के बाद जख्मी व्यक्ति उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंच और अपना उपचार कराते हुए मामले की जानकारी पुलिस को दी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
पांच लीटर शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार
बांका. उत्पाद विभाग की टीम ने भीमसेन गांव के समीप से एक युवक को पांच लीटर देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि गुरुवार को उक्त गांव के समीप विशेष अभियान चलाया गया था. इस दौरान कुमरा गांव निवासी मुन्ना टुडू को पांच लीटर देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया. इसके बाद आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय भेज दिया गया.
पुत्र ने पिता के साथ किया मारपीट हुआ जख्मी.
बांका. सदर थाना क्षेत्र के गौरीपुर गांव में परिवारिक विवाद को लेकर गुरुवार की सुबह अपने पुत्र ने पिता को मारपीट कर जख्मी कर दिया. जख्मी अशोक शाह मामले को लेकर थाना पहुंचे. जहां पुलिस ने पहले उपचार के लिए उन्हें सदर अस्पताल भेजा दिया. इस संबंध में जख्मी व्यक्ति ने बताया कि घरेलू विवाद को लेकर उनके पुत्र मनीष कुमार साह ने मारपीट करते हुए जख्मी कर दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है