16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय की कुव्यवस्था के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश

विद्यालय की कुव्यवस्था के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश

प्रतिनिधि, ग्वालपाड़ा.

प्रखंड क्षेत्र के बिरगांव चतरा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोढ़ीयारी के प्रधानाध्यापक के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश है. गुरुवार को विद्यालय खुलते ही ग्रामीण विद्यालय पहुंचकर प्रधानाध्यापक राजू तूफान के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि प्रधानाध्यापक का तबादला किया जाय. प्रधानाध्यापक मनमर्जी से विद्यालय संचालित करते हैं. समय पर विद्यालय नहीं आते हैं. समय से पहले चले जाते हैं.

विद्यालय में छात्र- छात्राओं को महीना में 15दिन ही खाना दिया जाता है. वो भी घटिया. ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार को विद्यालय के प्रधान ने सात बोरा चावल बेच दिया. शौचालय में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. फाटक टूटा हुआ है. मजबूरन विद्यालय के छात्र -छात्राओं को शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है. विकास मद का राशि डकार लिया जाता है. शिक्षकों के द्वारा छात्र से नशीली पदार्थ मंगाया जाता है. अभिभावकों ने कहा कि शिक्षक, शिक्षिका, प्रधानाध्यापक सभी लोग कक्षा में पढ़ाने के बहाने कर मोबाइल चलाते – चलाते हैं.

सर्टिफिकेट में पांच सौ रुपये लिया जाता है. बच्चे जब विरोध करते हैं, तो बच्चों के साथ बदसलूकी की जाती है. अभिभावकों ने कहा कि जिला अधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी को जानकारी दी. विद्यालय में प्रदर्शन की जानकारी मिलते बीडीओ परमानंद पंडित, बीईओ निर्मला कुमारी, ग्वालपाड़ा एवं अरार थाना के पुलिस पदाधिकारी, मुखिया रोशन कुमार, सरपंच शेलेंद्र कुमार, वार्ड सदस्य लालो मुखिया, प्रशांत कुमार ने विद्यालय पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण तथा छात्र- छात्राओं से मामले की जानकारी ली. बीडीओ ने कहा कि ग्रामीणों के द्वारा दी गई जानकारी से जिला पदाधिकारी तथा अनुमंडल पदाधिकारी को अवगत कराया जायेगा. इसकी जांच करायी जायेगी. दोषी पाये जाने प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें