19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूसी रेलवे के सुरक्षा बल ने 15 दिनों में 26.48 लाख रूपये की प्रतिबंधित व तस्करी का समान किया जब्त

पूर्वोत्तर सीमा रेलवे की रेलवे सुरक्षा बल ने 01 से 15 सितंबर, 2024 तक 26.48 लाख रुपये से अधिक के प्रतिबंधित सामान बरामद किया है.

किशनगंज. ट्रेनों में प्रतिबंधित व तस्करी के सामान के परिवहन के खिलाफ कार्रवाई जारी रखते हुए पूर्वोत्तर सीमा रेलवे की रेलवे सुरक्षा बल ने 01 से 15 सितंबर, 2024 तक 26.48 लाख रुपये से अधिक के प्रतिबंधित सामान बरामद किया है. इसकी जानकारी देते हुए पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया की रेलवे सुरक्षा बल ने इस अवधि के दौरान प्रतिबंधित या तस्करी के सामानों के परिवहन में कथित संलिप्तता के लिए नौ व्यक्तियों को हिरासत में भी लिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार 02 सितंबर, 2024 की एक घटना में लामडिंग आरपीएफ और जीआरपी ने संयुक्त रूप से लामडिंग रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या 01666 (अगरतला – रानी कमलापति) स्पेशल में जांच अभियान चलाया. जांच के दौरान उनलोगों ने चार व्यक्तियों को हिरासत में लिया और उनके पास से 3.94 लाख रुपये (लगभग) का 19.7 ग्राम ब्राउन शुगर और 1.81 लाख रुपये (लगभग) का 18.10 किलोग्राम गांजा बरामद किया. बाद में, बरामद सामग्रियों के साथ हिरासत में लिए गए व्यक्तियों को कानूनी कार्रवाई के लिए ओसी जीआरपी, लामडिंग को सौंप दिया गया. ध्यातव्य है कि जनवरी से अगस्त, 2024 की अवधि के दौरान पूसी रेलवे की रेलवे सुरक्षा बल ने 23.50 करोड़ रुपये से अधिक का प्रतिबंधित व तस्करी का सामान बरामद किया है. इस अवधि के दौरान, रेलवे सुरक्षा बल ने निषिद्ध वस्तुओं को अवैध रूप से ले जाने के आरोप में 283 तस्करों को हिरासत में भी लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें