फ़ोटो-9- घायल नैयर जोकीहाट. महलगांव थाना क्षेत्र के कुर्सेल वार्ड संख्या चार में लकड़ी चोरी को लेकर बुधवार को जमकर मारपीट हो गयी. जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर बीवी मासूमा पति नैय्यर ,ग्राम कुर्सेल ने महलगांव थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन के अनुसार 22 सितंबर की शाम को गांव के जमाल उनका लकड़ी उठा कर अपने घर ले जा रहा था. इस दौरान उनका पति नैय्यर बगडहरा गांव अपने साला से अस्सी हजार रुपये लेकर घर आ रहे थे. जैसे घर के समीप पहुंचे तो देखा कि जमाल व अन्य लोग उनका कीमती लकड़ी चोरी कर रहा है. जमाल को कहा मेरा लकड़ी क्यों उठा रहे हो. इतना कहना था कि जमाल उनके पति नैय्यर को गाली-गलौज करने लगा. जमाल के कहने पर आधा दर्जन लोगों ने उनके पति पर हमला कर दिया. इसी क्रम में जमाल ने नैयर पर तेज धारदार हथियार से जान मारने की नियत से सिर पर हमला कर लहुलुहान कर दिया. हो-हल्ला सुनकर मासूमा पति के बचाव में गयी तो देखा उनके पति के सिर पर दो जगह से काफी खून बह रहा है. उक्त लोगों ने महिला को भी मुक्का घूसा से मारकर गिरा दिया. उन्होंने पहने गहने व पति के पास अस्सी हजार रुपये आरोपितों पर छीनने का भी आरोप लगाया है. पति की हालत गंभीर देख उसे सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज जारी है. वहीं घटना को लेकर महलगांव थानाध्यक्ष कनकलता ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. मामले की छानबीन के लिए पुलिस अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. उन्होंने कहा जो भी दोषी होगा बख्शा नहीं जायेगा. ———– कोडिनयुक्त कफ सिरप के साथ गिरफ्तार अररिया. बौंसी पुलिस ने थाना क्षेत्र के मिर्जापुर से कोडिनयुक्त कफ सिरप के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जिसे बौंसी पुलिस के द्वारा गुरुवार को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जहां मेडिकल जांच के बाद गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा. वहीं गिरफ्तार व्यक्ति मिर्जापुर निवासी हरी लाल साह बताया जा रहा है. ————————————— सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत अररिया. बरदाहा पुलिस ने थाना क्षेत्र के बैंगा चौक के समीप ऑटो व बाइक की टक्कर में बाइक सवार एक किशोर की मौत हो गयी. बरदाहा पुलिस ने ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार ऑटो चालक को बरदाहा पुलिस ने गुरुवार को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां चिकित्सक के द्वारा मेडिकल जांच के बाद गिरफ्तार चालक को न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा. वहीं गिरफ्तार ऑटो चालक बरदाहा थाना क्षेत्र के बरेवा निवासी मासूम बताया जा रहा है. ———————————– एक चोर व एक वारंटी गिरफ्तार अररिया. नगर थाना पुलिस ने व्यवहार न्यायालय परिसर से साइकिल चोरी करते हुए एक चोर को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही नगर थाना पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार किया है. जिसे नगर थाना पुलिस के द्वारा गुरुवार को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जहां गिरफ्तार दोनों अभियुक्त का मेडिकल जांच के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा. वहीं गिरफ्तार अभियुक्त में मुनाजीर व मजहर आलम शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है