25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईंट भट्ठा काराेबारी का पुत्र मुंगेर में रहस्यमयी ढंग से गायब

सदर थाना क्षेत्र के भिखनपुरा के रहने वाले ईंट भट्ठा कारोबारी गोपाल कुमार सिंह का इकलौता पुत्र नमन कुमार सिंह (23) रहस्यमय ढंग से लापता हो गया है. उसकी थार गाड़ी मुंगेर के सोझी घाट पर खड़ी थी.

संवाददाता, मुजफ्फरपुर

सदर थाना क्षेत्र के भिखनपुरा के रहने वाले ईंट भट्ठा कारोबारी गोपाल कुमार सिंह का इकलौता पुत्र नमन कुमार सिंह (23) रहस्यमय ढंग से लापता हो गया है. उसकी थार गाड़ी मुंगेर के सोझी घाट पर खड़ी थी. कार के अंदर उसका आइफोन व ब्रेसलेट भी मिला है. लेकिन, नमन के बारे में परिजनों को कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पायी है. सदर थाने की पुलिस पर एफआइआर दर्ज करने से इनकार करने का आरोप लगाकर बुधवार की रात परिजनों ने थाने में पर जमकर हंगामा किया. गुरुवार की सुबह सैकड़ों की संख्या में लोग गायब छात्र नमन कुमार सिंह के परिजनों के साथ मोतीझील स्थित एसएसपी कार्यालय पहुंच गये. परिजन का आरोप था कि सदर थाने की पुलिस ने एफआइआर करने से इनकार कर दिया. थानेदार का कहना है कि वह मुंगेर में लापता हुआ है, उसकी थार गाड़ी वहां मिली है तो पीओ वहां होगी. लेकिन, परिजन मांग कर रहे थे कि वह घर से निकला इसके बाद गायब हुआ है, इसको लेकर सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज की जाए. करीब तीन घंटे से अधिक समय तक सैकड़ों लोग एसएसपी कार्यालय में जमे रहें. सिटी एसपी विक्रम सिहाग से परिवार के कुछ सदस्य मुलाकात भी की. उनसे भी सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करके अनुसंधान करने की मांग की है. इस बीच सदर थाने की पुलिस ने कारोबारी के पुत्र नमन सिंह के गायब होने को लेकर जीरो एफआइआर दर्ज करके एफआइआर की कॉपी अनुसंधान के लिए मुंगेर जिला के कासिम बाजार थाने को भेज दी गयी है.

मां के बयान पर दर्ज की गयी जीरो एफआइआर

गायब नमन कुमार सिंह की मां विद्योतमा सिंह के लिखित आवेदन पर सदर थाने की पुलिस ने गुरुवार को जीरो एफआइआर दर्ज की है. इसमें विद्योतमा सिंह ने बताया है कि उनका पुत्र नमन कुमार सिंह बीते 21 सितंबर की सुबह आठ बजे अपने मित्र झारखंड के रांची के चुटिया थाना के रहने वाले वैभव उर्फ विशाल सिंह के साथ अपनी थार कार से निकला था. अगले दिन उसके मोबाइल पर बात हुई तो बताया कि वह बेगसूराय में विशाल सिंह, उसकी मां वीणा देवी, सूरज चौधरी, अभिषेक उर्फ मुंशी व तीन – चार और दोस्तों के साथ है. उसके एक तांत्रिक के पास ले जाया गया है. फिर, 23 सितंबर को दोपहर साढ़े बारह बजे के बाद से उसके बेटे के मोबाइल पर रिंग हो रहा है, पर कॉल नहीं उठ रहा है. उसी शाम साढ़े पांच बजे विभूति सिंह अपने मोबाइल से सूचना दिया कि थार गाड़ी मुंगेर के सोझी घाट पर लगी हुई है, मगर नमन का कुछ पता नहीं है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि वैभव उर्फ विशाल सिंह, वीणा देवी, अभिषेक उर्फ मुंशी व वीणा देवी की बहन तीन चार और अज्ञात लोगों के साथ मिलकर उसके पुत्र नमन सिंह को अगवा कर लिया है. या उसकी नदी में डूबोकर या गला दबाकर हत्या कर दी है.

नदी में डूबने की आशंका पर करवायी तलाशी, नहीं मिला नमन

नमन की भाभी का कहना है कि मुंगेर में गंगा नदी में नमन के डूबने की आशंका पर उसके परिवार के सदस्य वहां गए. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व गोताखोर को मंगवा कर नदी में खोजबीन करवायी. तीनों दिनों तक 30 से 40 किमी तक नदी में खोजबीन कराया लेकिन, कुछ सुराग हासिल नहीं हुआ. आसपास के लोगों से पूछताछ की तो किसी ने नदी में डूबने की बात नहीं बतायी. जब हम लोग सदर थाने पर प्राथमिकी के लिए गए तो वहां पहले बहाना बनाया गया. फिर, बाद में यहां एफआइआर दर्ज करने से इनकार कर दिया.

जीरो एफआइआर से हम नहीं है संतुष्ट, करेंगे आंदोलन

परिजनों का कहना है कि वे लोग जीरो एफआइआर से संतुष्ट नहीं है. सदर पुलिस को यहां प्राथमिकी दर्ज करके अनुसंधान करना चाहिए था. अगर पुलिस उनके बच्चे को खोजने में सहयोग नहीं करेगी तो बिहार के छह हजार ईंट- भट्ठा कारोबारी इंसाफ के लिए एक साथ मिलकर आंदोलन करेंगे.

नमन की तलाश के लिए एसआइटी का किया गठन

सिटी एसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि पांच दिन पहले नमन अपने आवास से निकला था. वह अपने दोस्तों के साथ था. कुछ तथ्य सामने आए है. पुलिस जांच में पता चला है कि मुंगेर जिला के सोझी घाट पर नहाने के लिए गए थे. इसमें दो युवक डूबे थे. एक बच गया, दूसरा डूब गया है. उन लड़को ने सूचना दिया कि वह डूबा युवक नमन है. परिजन का आरोप है कि डूबने की बात गलत है. परिजन के आवेदन पर बीएनएस के तहत जीरो एफआइआर दर्ज कर मुंगेर के कासिम बाजार थाना को भेज दिया गया है. सदर थाना से भी स्पेशल टीम का गठन किया गया है. यह मुंगेर पुलिस के साथ संयुक्त रूप से जांच करेगी. डूबने वाले जगह पर एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम सर्च अभियान चला रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें