20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अड्डी बंगला में दिखेगा ओड़िशा के भव्य देवी मंदिर का प्रारूप

: समिति इस वर्ष मनायेगी 101वीं वर्षगांठ, : बंगाली पद्धति से होती है पूजा अर्चना

झुमरीतिलैया. शारदीय नवरात्र प्रारंभ होने में अब एक सप्ताह शेष बचा है, तो जिले भर में शक्ति की आराध्य देवी मां भवानी के पूजन उत्सव की तैयारी जोरों पर है. विभिन्न पूजा समितियों द्वारा कई दिनों पूर्व से तैयारी की जा रही है. आकर्षक पूजा पंडाल व मां दुर्गा समेत विभिन्न देवी-देवताओं की प्रतिमा को अब कारीगर अंतिम रूप देने में जुटे हैं. पूजा को लेकर विभिन्न समितियों द्वारा भव्य और आकर्षक पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. अड्डी बंगला पूजा समिति द्वारा इस वर्ष विशेष पूजा पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति अड्डी बंगला इस वर्ष अपनी 101वीं वर्षगांठ मना रही है. पूजा समिति द्वारा लगातार 101 वर्षों से मां भवानी का बंगला पद्धति से विशेष पूजा अर्चना होती चली आ रही है. इस वर्ष समिति द्वारा ओड़िशा का भव्य देवी मंदिर का प्रारूप तैयार किया जा रहा है, जो जिले में आकर्षण का केंद्र होगा. समिति ने पंडाल निर्माण का कार्य इस वर्ष रिद्धि सिद्धि टेंट हाउस को दिया है. यहां बंगाल के कारीगर 65 फीट ऊंचा व 55 फीट चौड़ा पंडाल का निर्माण कर रहे हैं. समिति के अध्यक्ष बबलू सोनकर ने बताया कि इस वर्ष समिति द्वारा आकर्षक लाइटिंग भी की जा रही है. इसके तहत पूरे अड्डी बंगला परिसर को आकर्षक लाइटिंग से पाटा जा रहा है. कोडरमा स्टेशन बाबा बूथ के समीप से बाजार समिति तक पूरी सड़क और इस मार्ग के सभी घरों को लाइट से सजाया जा रहा है. इस वर्ष मां दुर्गा सहित विभिन्न देवी देवताओं की प्रतिमा भी श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करेगी. मां भवानी सहित विभिन्न देवी-देवताओं की भव्य प्रतिमा का निर्माण भी अंतिम चरण में है. उन्होंने बताया कि यहां माता की पूजा पूर्णत: बंगाली पद्धति से पुरोहित हरि नारायण भट्टाचार्य व इनके सहयोगी पंडितों द्वारा करायी जायेगी. पूजा को सफल बनाने में अध्यक्ष बबलू सोनकर, सचिव विशाल सिंह नीलू, महासचिव विक्की सिंह, कोषाध्यक्ष प्रिंस सिंह, संरक्षक अधिवक्ता सत्यनारायण प्रसाद, श्यामसुंदर सिंघानिया, विमल चटर्जी, मेला मंत्री शुभम सोनकर, विशाल मोदी, पीयूष राज के साथ सक्रिय सदस्य विक्की केसरी, अजीत कुमार, सुधांशु कुमार, राजा कुमार, सुजीत साम, मिथुन मैक्स, प्रिंस राजपूत, सुभाष कुमार, सुधांशु सिंह, सूरज सिंह, प्रिंश पोल, आलोक कुमार आदि लगे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें