16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंपनी के अधिकारियों ने जमा किया चालान

जांच के बाद होगी कार्रवाई

प्रतिनिधि, डकरा : मधुकाॅन कंपनी द्वारा अपने प्लांट में स्टाॅक बालू से संबंधित चालान गुरुवार को खलारी अंचल कार्यालय में जमा करा दिया है. महाप्रबंधक इदरिश अंसारी और स्टोर इंचार्ज स्वयं जाकर चालान जमा किये. मामले में अंचलाधिकारी प्रणव अंबष्ट ने बताया कि कार्यालय पहुंचने के बाद जमा चालान की जांच कर रिपोर्ट बना सकूंगा और आगे की कार्रवाई के लिए भेज सकूंगा. कहा कि गलत पाये जाने पर कंपनी के अधिकारी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी. वहीं दूसरी ओर सूत्रों ने बताया कि दो दिनों तक कंपनी के अधिकारियों ने चालान में दिये गये वाहनों के नंबर के आधार पर उसके बारे में पता लगाया कि वाहन नंबर कहीं ऐसा तो नहीं है जो प्रथम दृष्टि में ही गलत साबित हो जाये. मालवाहक वाहनों में लगे जीपीएस सिस्टम ऐसे लोगों के लिए बड़ी समस्या खड़ी कर सकते हैं. इसलिए कंपनी के लोग अब दिये गये चालान की जांच नहीं हो, इसका जुगाड़ लगाना शुरू कर दिये हैं. वहीं दूसरी ओर मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र में चल रहे बालू की तस्करी संबंधी खबर छपने के बाद थाना प्रभारी गोविंद कुमार ने प्रभात खबर के मैक्लुस्कीगंज प्रतिनिधि के साथ अमर्यादित व्यवहार किया. खलारी डीएसपी को इसकी मौखिक सूचना दी गयी है. उन्होंने कार्यालय में दोनों पक्षों को बुलाया है. इधर सीओ ने बताया कि बालू तस्करी पर लगाम लगाने के लिए खलारी और मैक्लुस्कीगंज थाना को जब भी फोर्स उपलब्ध कराने के लिए पत्र लिखें हैं तो कोई पहल नहीं किया गया. ज्ञात हो कि बालू तस्करी पर कार्रवाई करने के कारण सात जून को सीओ पर जानलेवा हमला किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें