23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत्तीसगढ़ निवासी की हेरहंज में मौत

बसहा बैल लेकर जीवन यापन करनेवाले एक व्यक्ति की मौत बुधवार को प्रखंड में हो गयी.

हेरहंज. बसहा बैल लेकर जीवन यापन करनेवाले एक व्यक्ति की मौत बुधवार को प्रखंड में हो गयी. उसकी पहचान जशपुरनगर, छत्तीसगढ़ निवासी 48 वर्षीय सुधीर गिरि (पिता पोषपति गिरि) के रूप में हुई. थाना प्रभारी विक्रम कुमार ने बताया कि सुधीर गिरि बसहा बैल लेकर गांवों में घूम-घूम कर जीवनयापन करता था. 25 सितंबर को वह थाना क्षेत्र के पाडरम टोला पहुंचा था. शाम होने के कारण पाडरम निवासी कालदेव गंझू के घर में रुक गया. खाना खाकर सभी सो गये थे. गुरुवार की सुबह कालदेव के परिजनों ने सुधीर गिरि को काफी उठाने का प्रयास किया, पर वे नहीं उठा. उनकी मौत हो गयी थी. इसके बाद परिजनों व ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने शव को जब्त में ले लिया है. उसकी जेब से एक डायरी मिली, जिसमें परिजनों का नंबर अंकित था. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

पुलिस ने सागर राम के घर पर इश्तेहार चिपकाया

बालूमाथ. पुलिस ने बालूमाथ थाना कांड संख्या 207/19 के आरोपी सागर राम (पिता सुरेश राम) के घर पर गुरुवार को इश्तेहार चिपकाया. थाना प्रभारी विक्रांत उपाध्याय ने बताया कि माननीय न्यायालय के निर्देश पर सब इंस्पेक्टर होसैन डांग द्वारा आरोपी के घर पर इश्तेहार चिपकाया गया है. सागर राम के खिलाफ बालूमाथ थाना में कांड संख्या 207/19 के तहत मामला दर्ज है. आरोपी आत्मसमर्पण नहीं कर रहा है. अगर आरोपी द्वारा पांच नवंबर 2024 से पूर्व आत्मसमर्पण नहीं किया जाता है, तो उसके विरुद्ध न्यायालय के आदेश पर अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.

रेलवे ट्रैक से वृद्ध का शव बरामद

बरवाडीह. छिपादोहर पुलिस ने गुरुवार सुबह छिपादोहर और हेहेगड़ा रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक से एक वृद्ध का शव बरामद किया. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया है. समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें