भभुआ नगर. गुरुवार को जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने चैनपुर प्रखंड कार्यालय व अंचल कार्यालय र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान परिमार्जन मामले में लापरवाही बरतने पर राजस्व कर्मचारी पर प्रपत्र क गठित करने का आदेश दिया. वहीं, म्यूटेशन व परिमार्जन के मामले लंबित रहने पर अंचलाधिकारी को जवाब तलब करते हुए आदेश दिया कि अगर म्यूटेशन के मामले ससमय निस्तारण नहीं होंगे, तो अंचल अधिकारी पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. दरअसल, गुरुवार को जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने अंचल व प्रखंड कार्यालय चैनपुर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी के तेवर तलख दिखे. परिमार्जन मामले में लापरवाही बरतने पर राजस्व कर्मचारी ब्रह्मानंद राम पर प्रपत्र क गठित करने का आदेश दिया. वहीं, जिला पदाधिकारी ने अंचल निरीक्षण के क्रम में पाया कि कार्यालय में दाखिल खारिज, परिमार्जन पंजी संधारित नहीं है. इतना ही नहीं जिला पदाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान परिमार्जन संबंधित पंजी की मांग करने पर अंचल कार्यालय द्वारा पंजी उपलब्ध नहीं कराया गया. ना ही अंचलाधिकारी द्वारा परिमार्जन व दाखिल खारिज से संबंधित आंकड़ा बताया गया. इस पर जिला पदाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए अंचल अधिकारी को जवाब तलब करने का आदेश दिया. निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी ने अंचलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार के निर्देशों के अनुसार ससमय सभी म्यूटेशन के मामलों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें, नहीं तो म्यूटेशन के मामले में किसी प्रकार की लापरवाही व कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगा. आदेश की अवहेलना करने पर कठोरतम कार्रवाई की जायेगी. सर्वे के लिए किसी अफवाहों में नहीं पढ़े रैयत जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने प्रखंड व अंचल निरीक्षण के दौरान उपस्थित रैयतों से अपील की कि किसी प्रकार के अफवाह में नहीं पड़े. सरकार द्वारा प्रत्येक मामले को संज्ञान में लेते हुए निर्देश जारी किये गये हैं. इतना ही नहीं लोगों की परेशानी ना हो इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा आम लोगों की सूचना देने के लिए प्रखंड और अंचल कार्यालय में होर्डिंग के माध्यम से सभी बिंदुओं को निस्तारण के लिए गाइडलाइन बतायी गयी है, ताकि सर्वे संबंधित मामलों की जानकारी सूचना सही तरीके से सभी संबंधित रैयतों को पहुंचाया जा सके. = भूमिहीन लाभुकों को भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश प्रखंड कार्यालय के निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने पाया कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत प्राप्त लक्ष्य 519 के विरुद्ध 502 आवास स्वीकृत किया गया है. निरीक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पांच भूमिहीन लाभुकों के लिए अंचल अधिकारी से समन्वय स्थापित कर भूमि की उपलब्धता हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. इस पर जिला पदाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए कहा कि तत्काल प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित भूमि लाभार्थियों को भूमि उपलब्ध कराते हुए आवास देना सुनिश्चित करें. = अंचल कार्यालय में डीएम ने लोगों की सुनी फरियाद जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने गुरुवार को चैनपुर प्रखंड व अंचल कार्यालय के निरीक्षण के दौरान प्रखंड के विभिन्न गांव से अपनी समस्याओं को लेकर आये लोगों की फरियाद सुनी व तत्काल मामले के निष्पादन करने के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया. खास बात यह रहा कि जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने एक-एक कर फरियादियों के पास पहुंचकर सभी की समस्या सुनी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है