14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसा ::: दो ट्रक की टक्कर में घायल चालक की इलाज के दौरान मौत

दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर पुसारो पुल के पास हुई थी घटना

प्रतिनिधि, दुमका नगर दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर पुसारो पुल के पास दो ट्रक भिड़ंत में घायल चालक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक कविंद्र राय (25) शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के चंदनगड़िया गांव का रहनेवाला था. बता दें कि बुधवार की रात दो ट्रकों की भिड़ंत में खलासी की मौत हो गयी थी. मृतक शक्ति नारायण राय (40) शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र का रहनेवाला था. वहीं हादसे में घायल राहुल राय का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है. परिजनों ने बताया तीनों ट्रक लेकर शिकारीपाड़ा से गिट्टी लाद कर बिहार की ओर जा रहे थे. पुसारो पुल के पास ट्रक का टायर पंचर हो गया. तीनों नीचे उतरकर मरम्मत कर रहे थे. इस दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक के जोरदार टक्कर से तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. खलासी शक्ति नारायण की मौत घटनास्थल पर हो गयी. वहीं गंभीर रूप से घायल कविंद्र और राहुल को इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद परिजन घायलों को बेहतर इलाज के लिए बाहर ले गये. जाने के क्रम में रास्ते में कविंद्र की मौत हो गयी. परिजन शव को लेकर पीजेएमसीएच लौट गये. अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें