15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में घायल तीसरे युवक की भी इलाज के दौरान हुई मौत

थाना क्षेत्र के हथिया पत्थर में बीते बुधवार को सड़क हादसे में घायल युवक की भी पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है.

खैरा. थाना क्षेत्र के हथिया पत्थर में बीते बुधवार को सड़क हादसे में घायल युवक की भी पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. इसके साथ ही अब इस हादसे में मरने वालों की संख्या तीन हो गयी है. गौरतलब है कि खैरा थाना क्षेत्र के हथियापत्थर के समीप बाइक सवार युवकों की मवेशी से टक्कर हों गयी थी. इस हादसे में गर्भूअड़वार निवासी मनोज यादव के 16 वर्षीय पुत्र बिट्टू यादव और वकील यादव के 17 वर्षीय पुत्र रवि कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी थी. जबकि सरेबाद गांव निवासी विजय यादव का 17 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था. घटना के बाद परिजनों के द्वारा उसे इलाज के लिए जमुई के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया था. जहां से उसके बेहतर इलाज के लिए उसे पटना रेफर कर दिया था. लेकिन पटना में इलाज के दौरान नीरज ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसार गया है. जानकारी के अनुसार, तीनों युवक एक बाइक पर सवार होकर घूमने के लिए गांव से सारेवाद स्कूल की ओर जा रहा था. तभी हथिया पत्थर के समीप उनके बाइक के सामने एक मवेशी आ गये. वाहन की गति तेज होने के कारण वाहन मवेशी से टकरा गये. जिसमें तीनों युवक बाइक से 10 फीट ऊपर हवा में उड़ते हुए बीच सड़क पर गिरा, इस दौरान दो युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. एक के सिर और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट लगने गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी के मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और तीनों को निजी वाहन के जरिए इलाज के लिए शहर के महिसौड़ी चौक स्थित निजी क्लिनिक लेकर आये. जहां जांचों उपरांत चिकित्सक ने बिट्टू कुमार और रवि कुमार को मृत घोषित कर दिया, जबकि नीरज कुमार की हालत गंभीर होते देख प्रारंभिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें