भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा ने गुरुवार को भागलपुर विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित विभिन्न वार्डों का दौरा किया. वहीं बाढ़ पीड़ितों की स्थिति का जायजा लिया. विधायक ने वार्ड नंबर नौ के मोहनपुर, वार्ड एक के लालूचक व बुद्धूचक, वार्ड नंबर तीन के तांती बाजार रोड व चंपानाला रोड, वार्ड नंबर चार के मदनीनगर, अहमदनगर एवं बाबूटोला के बाढ़ पीड़ितों से मिले. इस क्रम में वार्ड नंबर तीन व चार के बुनकरों ने बताया कि कई घरों में बाढ़ का पानी घुसने से उनका पावरलूम डूब गया है. इस कारण उन्हें व्यावसायिक रूप से नुकसान हुआ है. बाढ़ का पानी घटने के बाद महामारी फैलने की भी आशंका है. नगर निगम एवं जिला प्रशासन द्वारा बुनकरों के लिए किसी भी प्रकार के राहत कार्य की व्यवस्था नहीं की गयी है. विधायक ने 25 सितंबर को डूबे दो युवकों के परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की. वहीं हर संभव मदद का आश्वासान दिया. डूबे युवकों में वार्ड नंबर एक स्थित महाशय ड्योढ़ी निवासी चमन कुमार सिंह एवं चौकी नियामतपुर निवासी हर्ष कुमार हैं. इस मौके पर प्रदेश प्रतिनिधि डाॅ अभय आनन्द, सोईन अंसारी, पार्षद जाबीर अंसारी, गुलाम हैदर, नजाहत अंसारी, मनीष यादव, पार्षद प्रतिनिधि सैफुल्लाह अंसारी, जुम्मन अंसारी, बाबर अंसारी, देवाशीष बनर्जी, बबलू अंसारी, मो इशाहाक, अयाज अली, बंटी दास, सौरभ पारिक, सुनील मंडल, नीरज मंडल आदि उनके साथ मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है