22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ पीड़ित परिवारों जीविका दीदियों ने की मदद

बाढ़ से पीड़ित परिवारों की मदद करने एवं राहत पहुंचाने के कार्य में जीविका दीदियों ने भी अपना हाथ बढ़ाया है.

बाढ़ से पीड़ित परिवारों की मदद करने एवं राहत पहुंचाने के कार्य में जीविका दीदियों ने भी अपना हाथ बढ़ाया है. बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत सामग्रियां उपलब्ध कराने तथा खाद्य सामग्रियों का पैकेट तैयार करने के लिए जीविका दीदियां भी अपना अहम योगदान दे रही हैं. जीविका के डीपीएम सुनिर्मल गरेन ने बताया कि आपदा की घड़ी में जीविका दीदियां पीड़ित परिवारों की मदद कर रही हैं. गांवों में बाढ़ का पानी घुस जाने से जीविका द्वारा गठित 6155 स्वयं सहायता समूहों से जुड़े तकरीबन 72 हजार से ज्यादा परिवार प्रभावित हुए हैं. सबौर में मसाढू और ममलखा पंचायत बुरी तरह प्रभावित हैं. यहां गंगा नदी के कटाव की वजह से कई परिवारों के घर गंगा में समा गये हैं. सबौर प्रखंड में बाढ़ से प्रभावित इन परिवारों की मदद के लिए जीविका दीदियों ने मदद की. जीविका स्वयं सहायता समूह की दीदियों ने अपने-अपने घरों से अनाज, चूड़ा, चीनी, सत्तू, मुढ़ी, गूड, चना, भूजा आदि खाद्य समाग्रियां और पैसे इकट्ठे किये. विभिन्न समूहों, ग्राम संगठनों एवं जीविका दीदियों की ओर से सहयोग राशि दी जा रही है. इस मुहिम में चिराग जीविका संकुल संघ की मानुसी देवी, नूतन देवी, सुनीता देवी, नूतन कुमारी, अमृता कुमारी, ज्योति कुमारी, कंचन देवी, शमा परवीन, काजल, पूजा, संगीता, बबीता राज, मोनी कुमारी शामिल हैं. वहीं जिज्ञासा जीविका संकुल संघ से निर्मला देवी, बबिता देवी, कल्याणी देवी, रिंकू कुमारी, कल्पना, देवी, रानी, आरती, मुकेश, अभिकांत एवं अन्य सभी जीविका दीदियां और कैडर द्वारा सहयोग किया जा रहा है. सबौर में जीविका के बीपीएम ने बताया कि मायगंज अस्पताल में संचालित चिराग जीविका दीदी की रसोई में कार्यरत दीदियों द्वारा बाढ़ पीड़ित परिवारों के लिए सहयोग राशि प्रदान की गयी. उन्होंने कहा कि सबौर के अलावा अन्य जिलों से भी जीविका परिवार एवं समाज सेवियों की ओर से सहयोग राशि प्राप्त हो रही है. जनप्रिय ने बाढ़पीड़ितों के बीच बांटे कपड़े जनप्रिय भागलपुर की ओर से गुरुवार को विश्वविद्यालय बाल निकेतन में दिलदारपुर के बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच कपड़ा का वितरण किया गया. जनप्रिय के निर्देशक गौतम कुमार ने कहा कि बाढ़ पीड़ित प्रकृति की दोहरी मार बाढ़ और वर्षा को झेलने के लिए विवश हैं. सरकारी व्यवस्था के बावजूद जीवन की मूलभूत आवश्यकता जैसे भोजन, वस्त्र, आवास, पानी और स्वास्थ्य से भी लोग वंचित हैं. जनप्रिय की रेखा कुमारी और इकराम हुसैन शाद ने कहा कि पीर दमड़िया के सौजन्य से पिछले दिनों आयी बाढ़ में विश्वविद्यालय बाल निकेतन में 10 दिनों के लिए रात्रि भोजन भी उपलब्ध कराया गया था. मदद कार्यक्रम में बाबूलाल कुमार, डॉ जयंत जलद, अमित कुमार, साक्षी कुमारी, सुदर्शन कुमार, दिलीप बाबा, मधु महतो, संजीत कुमार, सुलेखा कुमारी, अंशु कुमारी, चनो मंडल, सागर महतो, साक्षी कुमारी, रागिनी, पूजा, प्रीति का योगदान रहा. लायंस रॉयल ने चलाया राहत अभियान

लायंस क्लब ऑफ भागलपुर रॉयल की ओर से नाथनगर प्रखंड के बेरिया रत्तीपुर में बाढ़पीड़ितों के बीच राहत अभियान चलाया गया. चूड़ा, दालमोठ, मोमबत्ती, माचिस एवं बिस्किट के पैकेट बांटे. अभियान में अध्यक्ष गौरव बंसल, पूर्व जिलापाल अनुपम सिंहानिया, अविनाश साह, प्रशांत गुप्ता, विक्की खेतान, विनीत अग्रवाल, अश्विनी खटोर, अभिषेक बाजोरिया, प्रशांत सुचंती, रितेश सहेला, जितेश दालानिया का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें