13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाल के सर्लाही में युवक ने पिता व पत्नी को मारी गोली, पत्नी की मौत

प्रखंड मुख्यालय के सटे नेपाल के सर्लाही जिले के मलंगवा थाना अंतर्गत हरिपुरवा नगरपालिका वार्ड नंबर पांच में बुधवार की रात एक युवक ने पिस्टल से पिता व पत्नी पर अंधाधुंध फायरिंग की.

सोनबरसा. प्रखंड मुख्यालय के सटे नेपाल के सर्लाही जिले के मलंगवा थाना अंतर्गत हरिपुरवा नगरपालिका वार्ड नंबर पांच में बुधवार की रात एक युवक ने पिस्टल से पिता व पत्नी पर अंधाधुंध फायरिंग की. इसमें गोली लगने से पत्नी की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि पिता गंभीर रुप से जख्मी हो गये. मृतका चित्रलेखा यादव (23 वर्ष) हमलावर युवक धीरेंद्र यादव की पत्नी थी. उसके सिर में दो गोली लगी है. वहीं, गोली से जख्मी पिता राम दिनेश राय (54 वर्ष) की हालत नाजुक बनी हुई है. इलाज के लिए मलंगवा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर युवक दोस्त के साथ बाइक से भाग निकला. सूचना मिलने पर कार्यवाहक पुलिस प्रमुख व डीएसपी दीपक श्रेष्ठ प्रहरी बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन किया. डीएसपी ने बताया कि धीरेंद्र और उसके साथ बाइक पर आये व्यक्ति की तलाश जारी है. शुरुआती जांच से पता चला है कि घटना में छोटे हथियार पिस्टल का इस्तेमाल किया गया है. पुलिस ने घटनास्थल से दो राउंड गोली के खोखे और एक राउंड मिसफायर गोली बरामद किया है. हत्या में प्रयुक्त हथियार नहीं मिला है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, पत्नी और पिता को गोली मारने वाला धीरेंद्र एक महीने पहले ही विदेश से नौकरी कर घर लौटा था. पता चला है कि घरेलू विवाद के बाद वह घर पर नहीं रहता है. बुधवार की रात वह अचानक हथियार लेकर घर आया और पत्नी व पिता पर गोली चला दी. बकौल एसपी, घरेलू विवाद के कारण यह घटना घटी है. पुलिस टीम फिलहाल घटनास्थल पर कैंप कर रही है. घटनास्थल की जांच के बाद मृतका चित्रलेखा के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय मलंगवा ले जाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें