रानीगंज.
रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में चेंबर की 63वीं वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया. चेंबर के अध्यक्ष रोहित खेतान ने कहा कि किसी भी संस्था के लिए इतना बड़ा सफर तय करना खुशी की बात है. बैठक में पिछले वर्ष के ऑडिटेड हिसाबों को पास कराने, एक नया ऑडिटर नियुक्त करने की प्रक्रिया हुई और पिछले साल चेंबर की तरफ हुए कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी. 200 से ज्यादा चेंबर के सदस्य बैठक में उपस्थित थे. बैठक में चेंबर की तरफ से भविष्य में किये जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गयी. श्री खेतान ने कहा कि चेंबर मूल रूप से एक व्यवसायिक संगठन है ,लेकिन अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए चेंबर, व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए सदैव प्रयासरत रहा है. व्यापारियों को जो मुश्किलें आ रही हैं उनके बारे में प्रशासन को अवगत कराना और प्रशासन तथा व्यापारियों के बीच एक सेतु का काम करना उनकी जिम्मेदारी है. आज की तारीख में व्यापार की हालत बहुत ज्यादा ठीक नहीं है. सरकारों की नीतियां व्यापारियों के अनुकूल नहीं हैं. इसके अलावा ऑनलाइन कारोबार की वजह से भी व्यापार पर काफी प्रतिकूल असर पड़ा है. लेकिन चेंबर व्यापारियों को बदलते परिवेश में खुद को ढालने को लेकर जागरूक करना चाहता है, ताकि व्यापारी बदलते माहौल में भी अपने व्यापार को सफलतापूर्वक चला सकें. चेंबर के अध्यक्ष होने के नाते वह व्यापारियों से अनुरोध करते हैं कि अपने व्यापार को इस तरह से संचालित करें कि नागरिकों को समस्याओं का सामना न करना पड़े. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चेंबर की महिला शाखा में 132 महिलाएं जुड़ चुकी हैं और ये सभी उद्यमी महिलाएं हैं जो इस बात को दर्शाती है कि आज की तारीख में महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं हैं. इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष अरुण भरतीया, सचिव अरुमय कुंडू, मनोज केसरी, दीपक जालान, कौशल सिंह, विवेक सिंह, रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स की महिला शाखा की तरफ से वाइस प्रेसिडेंट रूबी गढ़वाला, वर्किंग वाइस प्रेसिडेंट वाणी खेतान सहित चेंबर के तमाम सदस्य उपस्थित थे. इस अवसर पर बेंगलुरु के एस्टर व्हाइटफील्ड हॉस्पिटल द्वारा स्वास्थ्य को लेकर चर्चा की गयी, जिसमें चिकित्सक डॉ एचआरएस ग्रीन एवं डॉक्टर श्रीवास्तव लोकेश वरन ने लोगों को बेहतर स्वास्थ्य के लिए टिप्स दिये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है