11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी स्कूलों में धर्म का प्रचार करनेवाले 22 लोग पकड़ाये

गुरुवार को स्थानीय थाना क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में जाकर धर्म का प्रचार-प्रसार करने वाले 22 लोगों की टीम को स्थानीय पुलिस व प्रशासन द्वारा पकड़ा गया है

भगवानपुर. गुरुवार को स्थानीय थाना क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में जाकर धर्म का प्रचार-प्रसार करने वाले 22 लोगों की टीम को स्थानीय पुलिस व प्रशासन द्वारा पकड़ा गया है. भगवानपुर प्रखंड के विभिन्न सरकारी स्कूलों में जाकर धर्म का प्रचार प्रसार कर किताबों का वितरण करने की सूचना पर डीएम सावन कुमार के निर्देश पर भभुआ के एसडीएम विजय कुमार ने भगवानपुर-जैतपुर पथ से उक्त सभी 22 लोगों की टीम को गिरफ्तार किया. उक्त कार्रवाई के दौरान एसडीपीओ शिवशंकर कुमार व थानाध्यक्ष उदय कुमार भी मौजूद रहे. पुलिस व प्रशासन द्वारा तीन चारपहिया व एक बाइक को भी जब्त किया गया है. – पकडे गये लोगों में अधिकतर हैदराबाद के रहनेवाले जानकारी के अनुसार, एक धर्म विशेष के कुल 22 लोग भगवानपुर प्रखंड के सरकारी विद्यालयों में प्रवेश कर संबंधित शिक्षकों व छात्र-छात्राओं के बीच धर्म के प्रचार प्रसार से संबंधित पुस्तक, पंपलेट, तस्वीर का वितरण कर प्रचार-प्रसार कर रहे थे. इसकी सूचना स्थानीय लोगोें द्वारा डीएम को दी गयी. इसे डीएम ने गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई के लिए भभुआ एसडीएम को भेजा. सबसे पहले गुरुवार की सुबह धर्म प्रचारकों की टीम निबियां गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में पहुंची और बच्चों तथा शिक्षकों के बीच पुस्तक वितरण व प्रचार प्रसार किया. उसके बाद उक्त टीम किनरचोला मध्य विद्यालय में भी पहुंचकर वहां भी संबंधित पुस्तकों की वितरण बच्चों के बीच किया. इसके साथ ही आसपास के अन्य विद्यालयों में जाने वाली थी, इसी बीच डीएम के आदेश पर एसडीएम विजय कुमार भगवानपुर पहुंच गये और आनन-फानन में उनका लोकेशन पता करते हुए खुद के सरकारी वाहन से पीछा करते हुए प्रचारकों को उनके वाहन के साथ पकड़ लिया और उन्हें निबियां प्राथमिक विद्यालय ले आकर जब यह पूछा कि वितरण किया जा रहे किताबों की प्रिंटिंग कहां होती है, तो प्रचारकों ने हैदराबाद में प्रिंटिंग होने की बात बतायी. जब उपरोक्त पदाधिकारियों ने प्रचारकों से यह कहा कि क्या आप सभी यह जानते नहीं हैं कि स्कूलों में किसी भी धर्म की पुस्तकों को बांटना और उसका प्रचार प्रसार करना गैर कानूनी है. पकड़े गये लोगों में अधिकांश हैदराबाद के रहने वाले है. उनके साथ कुछ स्थानीय भगवानपुर के लोग भी पकड़े गये हैं. – बगैर परमिशन के स्कूल में घुसकर कर रहे थे धर्म का प्रचार पकड़ गये प्रचारकों ने कहा कि हमलोग अपनी मर्जी से स्कूलों में प्रवेश नहीं किये, बल्कि प्रधानाध्यापकों की अनुमति लेने के बाद उसमें घुसे और प्रचार-प्रसार किये. उनकी बातों से असंतुष्ट होते हुए एसडीएम विजय कुमार ने मौके पर मौजूद प्रभारी बीइओ के माध्यम से किनरचोला गांव के प्रधानाध्यापक को फोन कर बुलवाया और उनसे भी इस संदर्भ में पूछताछ की. इसपर निबियां प्राथमिक विद्यालय तथा किनरचोला मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापकों ने कहा कि उक्त प्रचारकों की टीम झूठ बोल रही है, हमने विद्यालय में घुसने के लिए उन्हें अनुमति नहीं दी थी, बल्कि स्कूल कैंपस का मुख्य द्वार खुला रहने की वजह से वे सभी अपने मर्जी से घुसे और बच्चों के हाथों में धर्म से संबंधित किताबें बांटना आरंभ कर दिया. प्रधानाध्यापकों ने बताया कि इनमें से कुछेक सदस्य खुद को केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक भी बता रहे थे. इसपर एसडीएम ने दोनों हेडमास्टरों को भविष्य में इस तरह की गलती से बचने का सख्त निर्देश दिया. – प्रधानाध्यापक के आवेदन पर दर्ज की जा रही है प्राथमिकी उक्त मामले में निबियां प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक महेंद्र राम ने थाने की पुलिस को आवेदन दिया, साथ ही एसडीएम ने जब उनसे उनके पता के बारे में पूछा तो पता चला कि इनमें अधिकांश सदस्य आंध्र प्रदेश के हैदराबाद से धर्म का प्रचार प्रसार करने के लिए स्थानीय क्षेत्र में आये हुए हैं. इस दौरान कई महिला सदस्यों ने हैदराबाद तथा निकटतम रेलवे स्टेशन के बीच का अप-डाउन टिकट भी दिखाया. गिरफ्तार अभियुक्तों में ज्यादातर महिलाओं की संख्या थी. इनमें स्थानीय थाना क्षेत्र के खीरी गांव निवासी रामाशीष सिंह के पुत्र शिवराज सिंह, परमालपुर पेट्रोल पंप के ठीक सामने मकान बनाकर रह रहे बब्बन सिंह यादव (ग्रामीण चिकित्सक) की पत्नी मंजू देवी, मानिकपुर गांव निवासी जयराम सिंह के पुत्र गोलू कुमार, अधौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कंधानार गांव निवासी ओम प्रकाश यादव की पत्नी रजवंती देवी तथा एक व्यक्ति वाराणसी के साथ-साथ शेष सभी हैदराबाद निवासी हैं. खबर लिखे जाने तक पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही थी. सदर अनुमंडल पदाधिकारी विजय कुमार से पूछने पर उन्होंने कहा कि मुझे फोन के माध्यम से यह सूचना मिली थी कि कुछ लोगों द्वारा स्कूलों में घुसकर किसी धर्म का प्रचार प्रसार किया जा रहा है, जो कि पूरी तरह से अवैधानिक है. प्रचारकों के वाहनों की जब तलाशी ली गयी, तो उसमें से धर्म से संबंधित कई किताबें तथा टॉफी बरामद हुए, जिसे वाहनों समेत जब्त कर लिया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये लोगों में करीब आधा दर्जन स्थानीय क्षेत्र के हैं, जबकि एक सदस्य वाराणसी का रहने वाला है व शेष हैदराबाद के निवासी हैं. इस टीम का मुख्य सदस्य स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत खीरी गांव निवासी शिवराज सिंह हैं, दरअसल, स्थानीय क्षेत्र में उसी के नेतृत्व में टीम के सारे सदस्य स्कूलों में पहुंचकर धर्म का प्रचार प्रसार कर रहे थे. – क्या कहते हैं एसडीएम अनुमंडल पदाधिकारी विजय कुमार ने बताया कि पकड़े गये सभी लोगों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है, उनसे पूछताछ की जा रही है. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें