14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली कंपनी की मनमानी के खिलाफ माले ने किया कलेक्ट्रेट के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन

भाकपा-माले ने गुरुवार को जबरन स्मार्ट मीटर लगाने, बिजली संबंधित समस्याओं, रामपुर गांव (केसठ) के शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे

बक्सर. भाकपा-माले ने गुरुवार को जबरन स्मार्ट मीटर लगाने, बिजली संबंधित समस्याओं, रामपुर गांव (केसठ) के शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों पर बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों के साथ अभद्र व्यवहार व दुर्व्यवहार करने सहित मुकदमा किये जाने के खिलाफ डुमरांव विधायक अजीत कुमार सिंह, वरिष्ठ नेता रामदेव सिंह, बीडीसी मंजू देवी, बसंत पांडेय, एपवा नेत्री रेखा देवी के नेतृत्व में बक्सर किला मैदान से आक्रोश पूर्ण जुलूस निकाला. जुलूस विभिन्न मार्गों से होते हुए जिला समाहरणालय पहुंचा. समाहरणालय पहुंच कर जुलूस सभा में तब्दील हो गया. सभा की अध्यक्षता कामरेड वीरेंद्र सिंह ने किया और संचालन युवा नेता राजदेव सिंह ने किया. सभा को संबोधित करते हुए डुमरांव विधायक सह भाकपा-माले नेता अजीत कुमार सिंह ने कहा कि भाजपा-जदयू की डबल बुलडोजर सरकार की नीतियों से हर तरफ स्मार्ट बिजली मीटर व बिजली विभाग के मनबढ़ू अधिकारियों के मनमानेपन से हाहाकार मचा हुआ है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जिले के प्रत्येक गरीब परिवार को बीपीएल कोटे से बिजली का कनेक्शन दिया गया था. इसके जगह अब सभी घरों में जबरन स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है. ऐसे लोग भला इस स्मार्ट मीटर का बिजली बिल कैसे भर पाएंगे. स्मार्ट मीटर पर से लोगों का भरोसा उठ चुका है. ये गरीबों पर जुल्म है. विभाग की मनमानी ऐसी है कि स्मार्ट मीटर नहीं लगाने पर पूरी बस्ती या पुरे गांव का ही बिजली काट देते हैं. उन्होंने कहा कि रामपुर के ग्रामीणों के बुलावे पर जब मैं गया तो बैठक में सारी बातें हुई. गौरतलब है कि बीते 11 सितंबर को रामपुर गांव में बिजली के लोहे के पोल में करंट आने के कारण ददन रजक के गधे की मौके पर ही मौत हो गयी तथा उसे बचाने की कोशिश में दो अन्य लोग धनजी रजक और डिप्टी रजक भी घायल हो गए थे. ज्ञात हो कि इससे पहले भी बिजली पोल में करंट की चपेट में आने से दर्जनों पशुओं की मौत हुई है तथा कई लोग भी घायल हुए हैं. इस दुर्घटना की भी बार-बार सुचना देने के बावजूद भी जब अधिकारीयों द्वारा गांव की पावर सप्लाई बंद नहीं किया गया तो पीड़ितों के साथ-साथ अन्य ग्रामीण भी रामपुर, चकौड़ा पावर ग्रिड जाकर मुख्य गेट पर धरने पर बैठ गए. बासुदेवा थानाध्यक्ष की उपस्थिति में सहायक अभियंता डुमरांव तथा कनीय अभियंता केसठ के साथ ग्रामीणों व जनप्रिनिधियों के बीच शांतिपूर्ण बातचीत हुई. लेकिन सभी प्रदर्शनकारियों के ग्रिड पर से चले जाने के बाद बदले की भावना से 5 सामाजिक कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों पर नामजद तथा 50 अज्ञात पर फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया गया. डुमरांव विधायक ने कहा कि स्पष्ट है कि यह सब जनता को लोकतांत्रिक अधिकारों के तहत धरना, प्रदर्शन के रोकने और विभाग के मनमानेपन के कारण किया गया है. अन्य वक्ताओं में सिमरी के प्रखंड सचिव कामरेड हरेंद्र राम, डुमरांव के प्रखंड सचिव कन्हैया पासवान, खेग्रामस जिला सचिव नारायण दास भी शामिल थे. सभा के दौरान ही मांगों को लेकर डुमरांव विधायक के नेतृत्व में एक पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी बक्सर से मिला. प्रतिनिमंडल में माले के नवानगर सचिव वीरेंद्र सिंह, चौगाई के माले सचिव धर्मेंद्र सिंह यादव, रामपुर बीडीसी मंजू देवी और रामपुर के बसंत पाण्डेय शामिल थे. करीब घंटे भर चली वार्ता में प्रतिनिधिमंडल ने अपनी एक एक मांगों को बारी बारी से रखा. मुकदमे के बारे में जिलाधिकारी ने कहा कि वो एसपी से मुकदमा वापसी पर बात करेंगे. जुलूस में माले के स्थायी समिति नेता संजय शर्मा, खेग्रामस सचिव नारायण दास, वीरेंद्र यादव, वीरेंद्र प्रसाद, आलमगीर अंसारी, संजय सिंह, छात्र नेता आइसा से अंकित सिद्धार्थ, अखिलेश ठाकुर, उमेश यादव, भगवान दास समेत शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें