24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : विधासनसभा चुनाव के लिए सात मतदान केंद्र बढ़े, 57 भवनों में होंगे दो-दो केंद्र

Gopalganj News : विधानसभा चुनाव की तैयारियाें में प्रशासन जुटा है. चुनाव आयोग के निदेश पर अभी से ही तैयारी चल रही है. गुरुवार को समाहरणालय सभा कक्ष में डीडीसी सह नोडल पदाधिकारी कुमार निशांत विवेक द्वारा सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा लोकसभा सदस्य एवं विधानसभा सदस्यों के साथ संपन्न मतदाता सूची पर चर्चा की.

गोपालगंज. विधानसभा चुनाव की तैयारियाें में प्रशासन जुटा है. चुनाव आयोग के निदेश पर अभी से ही तैयारी चल रही है. गुरुवार को समाहरणालय सभा कक्ष में डीडीसी सह नोडल पदाधिकारी कुमार निशांत विवेक द्वारा सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा लोकसभा सदस्य एवं विधानसभा सदस्यों के साथ संपन्न मतदाता सूची पर चर्चा की. अर्हता तिथि एक जनवरी 2025 के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के क्रम में पुनरीक्षण पूर्व गतिविधियों के तहत मतदान केंद्रों का युक्तीकरण के प्रारूप प्रकाशन के पश्चात दावा, आपत्ति निष्पादन के उपरांत अंतिम रूप देने के लिए बैठक की गयी. संबंधित बैठक में नोडल पदाधिकारी सह डीडीसी द्वारा उपस्थित सदस्यों का स्वागत करते हुए बताया गया कि चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित एवं निर्वाचन विभाग बिहार पटना के निर्देश के आलोक में संसूचित समय सारणी एवं दिशा-निर्देशों के आलोक में दिनांक 7 सितंबर 24 को 17 गोपालगंज (अनुसूचित जाति) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी छह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के 99 बैकुंठपुर, 100 बरौली, 101 गोपालगंज, 102 कुचायकोट, 103 भोरे (अनुसूचित जाति) एवं 104 हथुआ के प्रारूप मतदान केंद्रों की सूची एनेक्सचर वन ( हिंदी एवं अंग्रेजी )में प्रकाशन किया गया था. इसकी प्रति सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराते हुए दावा-आपत्ति का निष्पादन किया जा चुका है. अब जिले में मतदान केंद्रों की कुल संख्या 2012 हो गयी उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ शशि प्रकाश राय द्वारा विस क्षेत्रवार प्राप्त दावा आपत्ति का जिक्र करते हुए निष्पादन की स्थिति से सभी माननीय को अवगत कराया गया. उनके द्वारा बताया गया कि युक्तीकरण के पश्चात मतदान केंद्रों की कुल संख्या 2012 हो गयी है जबकि पूर्व अनुमोदित मतदान केंद्रों की कुल संख्या 2005 थी. उनके द्वारा बताया गया की युक्तीकरण के दौरान सात नये मतदान केंद्र बनाये गये हैं. ऐसे मतदान केंद्र, जिनके भवन स्थल परिवर्तन जर्जर भवन, जगह कम होने के कारण, मूलभूत सुविधा की कमी के कारण या एक भवन में अत्यधिक मतदान केंद्र होने के कारण किया जा रहे है. ऐसे मतदान केंद्रों की कुल संख्या 57 है. बैठक में अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, पूर्व विधायक बैकुंठपुर मंजीत कुमार सिंह, एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार, हथुआ एसडीओ अभिषेक कुमार चंदन, डीसीएलआर मो फैजान सरवर और हथुआ. अवर निर्वाचन पदाधिकारी सुशांत कुमार, सभी बीडीओ, विभिन्न राजनीतिक दलों में भाजपा से राजू चौबे, भाकपा माले से सुभाष सिंह,व जिला अध्यक्ष एवं उनके प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें