15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुरसेला, मनिहारी, बरारी, रुपौली का भाग बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र घोषित हो : सांसद

बाढ़ क्षेत्र का सांसद पप्पू यादव ने लिया जायजा

कुरसेला. सरकार के कोष पर जनता का पहला अधिकार है. बाढ़ पीड़ितों को पर्याप्त राहत सहायता मिलनी चाहिए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यक्रम ऐसे समय में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में लगना चाहिए. भागलपुर, मुंगेर, लखीसराय, कुरसेला, बरारी, मनिहारी, रुपौली सहित बाढ़ क्षेत्रों में भ्रमण कर स्थिति का मुख्यमंत्री को जानकारी लेनी चाहिए. सामुदायिक किचन के साथ सूखा राशन, प्लास्टिक, पशुचारा, सर्प दंश की दवाई, बिलिचिंग छिड़काव पर्याप्त संख्या में नाव का परिचालन कराने की आवश्यकता है. उक्त बातें पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने रुपौली विधानसभा क्षेत्र के कोशकीपुर सिमड़ा डुमरी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का नाव से भ्रमण पर जाने से पूर्व कुरसेला में पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि गंगा, कोसी नदियों के कटाव को रोकने के लिये गाद निकालने की जरूरत है. सांसद ने कहा कि कुरसेला के पांच पंचायत सहित नगर पंचायत बाढ़ से प्रभावित हैं. उन्होंने कहा कि रुपौली प्रखंड क्षेत्र का भाग व कटिहार जिला के बरारी प्रखंड क्षेत्र का हिस्सा सहित मनिहारी बाढ़ से प्रभावित हैं. उन्होंने इसे बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की बात कही. सांसद श्री यादव ने कुरसेला सीओ कुमारी अनुपम से बाढ़ राहत कार्य के संबंध में जानकारी लिया. उन्होंने सीओ से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में गति पूर्वक राहत सहायता कार्य चलाने की बात कही. उन्होंने जिला पदाधिकारी से फोन पर बात कर समुचित राहत सहायता कार्य चलाने के संबंध में बात किया. उन्होंने कहा कि बाढ़ से किसानों का दो बार फसलों की क्षति हो चुकी है. पूर्व जिप सदस्य गोपाल प्रसाद यादव ने सांसद को कुरसेला, बरारी प्रखंड के बाढ़ के स्थिति से अवगत कराते हुए राहत कार्य व्यवस्था पर असंतोष जताया. उन्होंने सीओ से बाढ़ में जनता के दुख दर्द से वाफिक होने की बात कही. मौके पर जिप सदस्य उमेश यादव उर्फ उमा यादव, प्रियरंजन यादव, अनिल यादव, वकील दास सहित बड़ी संख्या में नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें