17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एफएलएनटी किट पाकर खुशी से झूम उठे स्कूली बच्चे

स्कूल बैग के साथ ड्रेस कोड में नियमित आएंगे विद्यालय

स्कूल बैग के साथ ड्रेस कोड में नियमित आएंगे विद्यालय बेलदौर. सरकारी विद्यालय में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा को लेकर सरकार द्वारा काफी परिवर्तन करने के निरंतर प्रयास से शैक्षणिक माहौल में बदलाव आ रहा है. वहीं अब बच्चे भी निजी विद्यालय की तरह ही ड्रेस कोड एवं एफएलएनटी कीट मिलने से उत्साहित नजर आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक गुरुवार को नपं के मध्य विद्यालय भैंसा डीह में वर्ग 6, 7 एवं 8 वर्ग के 157 छात्र-छात्राओं के बीच एफएलएनटी किट वितरण किया गया. वही प्रत्येक एफएलएनटी कीट वेग में कापी कलम एवं कम्पास बॉक्स मौजूद थे. वहीं उक्त कीट वितरण करने के दौरान उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक आलोक कुमार ने बताया कि जो छात्र-छात्रा नियमित विद्यालय आएंगे. उन्हें सरकार द्वारा मिलने वाले हर प्रोत्साहन सामग्री एवं सहयोग राशि मिलेगी. इन्होंने स्कूली बच्चों से नियमित विद्यालय आने एवं कठिन परिश्रम के साथ साथ अनुशासन में रहकर पठन पाठन करने की सलाह दी ताकि अपना भविष्य संवार कर समाज एवं देश को गौरवान्वित कर सके. मौके पर विद्यालय के शिक्षक अंकित कुमार, अमरेंद्र कुमार, शिक्षिका रेनू कुमारी, सुमन कुमारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें