14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएसकेएम में जूनियर डॉक्टरों का सम्मेलन आज

आरजी कर कांड के लिए न्याय, अस्पताल की सुरक्षा और ढांचागत पहलुओं पर आंदोलन की भविष्य की रूपरेखा तय करने के लिए वेस्ट बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट की ओर शुक्रवार को एक सामूहिक सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम कहां होगा, इसे लेकर गतिरोध के बाद आखिरकार यह निर्णय लिया गया है कि सभा का आयोजन एसएसकेएम (पीजी) अस्पताल के सभागार में होगा.

कोलकाता.

आरजी कर कांड के लिए न्याय, अस्पताल की सुरक्षा और ढांचागत पहलुओं पर आंदोलन की भविष्य की रूपरेखा तय करने के लिए वेस्ट बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट की ओर शुक्रवार को एक सामूहिक सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम कहां होगा, इसे लेकर गतिरोध के बाद आखिरकार यह निर्णय लिया गया है कि सभा का आयोजन एसएसकेएम (पीजी) अस्पताल के सभागार में होगा. यह सम्मेलन शाम चार बजे से शुरू होगा. सम्मेलन में भविष्य में होने वाले आंदोलन पर चर्चा की जायेगी. जूनियर डॉक्टरों ने सम्मेलन का एजेंडा पहले ही तय कर लिया है. सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार को होनेवाले कार्यक्रम में प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टरों के मंच पर भविष्य का कार्यक्रम तय करने के अलावा अस्पताल में खतरे की संस्कृति (थ्रेट कल्चर) पर भी चर्चा होगी.

ज्ञात हो कि राज्य सरकार पहले ही अस्पताल की सुरक्षा को मजबूत करने और बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए कई सकारात्मक संदेश दे चुकी है. सरकारी पक्ष की दो बैठकों में जूनियर डॉक्टरों ने ये मांगें उठायी थीं. ऐसे में पता चला है कि जूनियर डॉक्टरों के इस सम्मेलन में सरकार की ओर से किये गये वादों की प्रगति पर भी चर्चा होगी.

गौरतलब है कि पीजी के जूनियर डॉ आरजी कर मामले के विरोध में बुधवार को कोलकाता के एक मॉल के हॉल में कार्यक्रम करना चाहते थे. लेकिन कथित तौर पर ””आंतरिक नीति”” का हवाला देकर उन्हें कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं दी गयी. इसके बाद ””धनधान्य”” सभागार के लिए जूनियर डॉक्टरों हॉल बुक करवाना चाह रहे थे. हालांकि, पहले जूनियर डॉक्टरों को बुकिंग लेने का आश्वासन दिया गया था. लेकिन बाद में किसी अज्ञात कारण से यहां बुकिंग नहीं दी गयी. वहीं, शुक्रवार के इस सम्मेलन में राज्य के 26 सरकारी मेडिकल कॉलेजों के जूनियर डॉक्टर के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. इसके अलावा जूनियर डॉक्टरों के आंदोलन में शुरू से ही साथ रहे कुछ विशिष्ट लोगों के साथ नागरिक समाज से भी कुछ लोगों को आमंत्रित किये गये हैं. इसके अलावा कुछ वरिष्ठ डॉक्टरों को भी आमंत्रित किया गया है. बताया गया है कि जूनियर डॉक्टरों के साथ मंच पर 25-30 अतिथि भी मौजूद रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें