23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

city news : कांटाटोली फ्लाइओवर अक्तूबर के पहले सप्ताह में हो सकता है शुरू

फ्लाइओवर को दिया जा रहा है अंतिम रूप, फ्लाइओवर के नीचे एलइडी बल्ब लगाये जा रहे

प्रमुख संवाददाता, रांची. कांटाटोली फ्लाइओवर के उदघाटन की तैयारी तेज कर दी गयी है. नगर विकास सचिव सुनील कुमार द्वारा जुडको और काम कर रही एजेंसी को 30 सितंबर तक काम पूरा करने का निर्देश देने के बाद फ्लाइओवर को अंतिम रूप दिया जा रहा है. फ्लाइओवर पर यातायात शुरू करने के लिए सभी जरूरी प्रक्रिया पूरी की जा रही है. इसका उदघाटन नवरात्र के दौरान किया जायेगा. अक्तूबर के पहले सप्ताह में फ्लाइओवर पर यातायात आरंभ हो सकता है. पूर्व में सितंबर में ही फ्लाइओवर के उदघाटन की तैयारी थी. लेकिन, पितृपक्ष की वजह से इसे बाद में करने का निर्णय लिया गया है. फ्लाइओवर के सभी 486 प्रीकास्ट सेगमेंटल बाॅक्स चढ़ा दिये गये हैं. बॉक्स को केबल से बांधते हुए विशेष ग्लू (गोंद) से जोड़ा जा चुका है. सेगमेंटल बाॅक्स को सड़क का रूप देने के लिए 50 एमएम बिटुमिन लगाया जा चुका है. बिटुमिन के ऊपर 25 एमएम मास्टिक अस्फाल्ट लेयर चढ़ाने का काम अंतिम चरण में है. फ्लाइओवर पर प्रकाश के लिए लगभग 125 बिजली के खंभे लगाये जा रहे हैं. शांतिनगर, कोकर के पास माइनर ब्रिज को चौड़ा करने का काम भी तेजी से किया जा रहा है. फ्लाइओवर के नीचे एलइडी बल्ब लगाये जा रहे हैं. डिवाइडर पर बिछायी जा रही घास की पट्टी : फ्लाइओवर के नीचे ही डिवाइडर पर घास की पट्टी भी बिछायी जा रही है. मालूम हो कि फ्लाइओवर पर यातायात शुरू होने के बाद दो रैंप का निर्माण किया जायेगा. एक रैंप खादगढ़ा बस स्टैंड के प्रवेश द्वार के पास नामकुम व बस स्टैंड की ओर जाने के लिए होगा. जबकि, लालपुर की ओर जाने के लिए पेट्रोल पंप के पास एक रैंप बनाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें