12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मार्ट मीटर के विरोध में राजद को मिला कांग्रेस पार्टी का साथ

स्मार्ट प्रीपेड मीटर के मुद्दे पर राजद और कांग्रेस मिल कर सरकार को घेरेंगे. राजद का एक अक्तूबर को राज्यव्यापी आंदोलन है.

राजद और कांग्रेस के शीर्ष प्रदेश पदाधिकारियों के बीच हुआ उच्चस्तरीय विमर्श

संवाददाता,पटना

स्मार्ट प्रीपेड मीटर के मुद्दे पर राजद और कांग्रेस मिल कर सरकार को घेरेंगे. राजद का एक अक्तूबर को राज्यव्यापी आंदोलन है. कांग्रेस भी इसके खिलाफ कर रही है. स्मार्ट प्रीपेड मीटर के मसले में घपलेबाजी होने का आरोप दोनों पार्टियां लगाती रही हैं. दोनों दलों के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अब इस मामले में साझा संघर्ष करने का निर्णय लिया है. इस संदर्भ में एक उच्चस्तरीय बैठक गुरुवार को राजद प्रदेश कार्यालय में आयोजित की गयी. राजद प्रदेश कार्यालय में आयोजित इस बैठक में राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव, बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी मोहन प्रकाश , प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह , डॉ तनवीर हसन , प्रदेश के प्रधान महासचिव रणविजय साहू , प्रदेश कोषाध्यक्ष मो कामरान एवं प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन और कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौर मौजूद रहे. दोनों दलों के वरिष्ठ पदाधिकारियों के बीच करीब एक घंटे से अधिक समय तक बातचीत हुई.

उल्लेखनीय है कि राजद द्वारा स्मार्ट मीटर से जुड़ी गड़बड़ियों के विरोध में एक अक्तूबर को आंदोलन किया जाना है. जानकारों के अनुसार कांग्रेस ने राजद नेता तेजस्वी यादव की इस घोषणा का समर्थन किया है कि अगर राज्य में महागठबंधन की सरकार बनी तो 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त में दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें