धनबाद.
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय की ओर से आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न पूछे जाने को लेकर सभी परीक्षा केंद्रों पर गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ. इसके कारण परीक्षा रद्द कर दी गयी. अब यह परीक्षा 30 सितंबर को होगी. स्नातक सेमेस्टर चार के एमएन2बी की परीक्षा धनबाद और बोकारो जिला के विभिन्न केंद्रों पर सुबह 10 बजे शुरू हुई. प्रश्न पत्र मिलने के बाद परीक्षार्थियों ने आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न दिये जाने की बात कही. पहले तो उन्हें बताया गया कि जो उत्तर आते हैं उसे लिख दिया जाए लेकिन छात्रों ने कहा कि प्रश्न पत्र एमएन1बी का दिया गया है. इस मामले को लेकर सभी केंद्रों पर छात्र-छात्राओं ने विरोध शुरू कर दिया. इसके बाद बीबीएमकेयू के परीक्षा नियंत्रक डाॅ सुमन कुमार बरनवाल को सूचना दी गई. इधर, शहर के एसएसएलएनटी महिला कॉलेज, पीके राय मेमोरियल कॉलेज धनबाद और आरएसपी कॉलेज झरिया बेलगड़िया में छात्र परीक्षा केंद्र से बाहर निकल गये और विरोध करते हुए परीक्षा रद करने की मांग की. छात्रों के विरोध को देखते हुए विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ सुमन कुमार ने परीक्षा रद्द कर दी. उन्होंने कहा कि अब यह परीक्षा आगामी 30 सितंबर को निर्धारित केंद्रों और समय पर आयोजित की जाएगी.सिंदरी कॉलेज सिंदरी में हंगामा :
इधर, सिंदरी कॉलेज सिंदरी में भी हंगामा हुआ. प्राचार्य डॉ केके पाठक ने कहा कि दोनों पालियों में दिये गये प्रश्न पत्र की जानकारी कुलपति को दे दी गयी है. कुलपति से दोनों विषयों की परीक्षा रद्द कर देने का भी अनुरोध किया गया.वहीं बाघमारा कॉलेज बाघमारा में भी छात्रों ने प्रश्नपत्र मिलते ही परीक्षा का बहिष्कार करने की धमकी दी. कॉलेजकर्मियों ने किसी तरह छात्रों को समझा-बुझाकर परीक्षा में शामिल होने का आग्रह किया. इस पर छात्र ग्रेस मार्क के आश्वासन पर परीक्षा में शामिल हुए. परीक्षा नियंत्रक चक्रधारी महतो ने कहा कि मामला विश्वविद्यालय स्तर का है, कुछ गलती विश्वविद्यालय की है तो कुछ गलती छात्रों ने भी फॉर्म भरने के दौरान की है. इधर, प्राचार्य रंजन कुमार ने कहा कि छात्रों ने परीक्षा दे दी है. विश्वविद्यालय को स्थिति से अवगत करा दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है