24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India vs Bangladesh 2nd Test : भारत और बांग्लादेश के मैच पर मंडराया बारिश का खतरा

India vs Bangladesh 2nd Test : बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम का दूसरा टेस्ट मैच आज से शुरू होगा. भारतीय टीम घर में लगातार 18वां खिताब जीतने उतरेगी. जानें मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम

India vs Bangladesh 2nd Test : कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद कर रही टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेलने मैदान में कुछ देर में उतरेगी. भारत का टारगेट घरेलू मैदान पर लगातार 18वां टेस्ट खिताब जीतना है. गुरुवार को बारिश की वजह से अभ्यास प्रभावित हुई. मौसम विभाग के अनुसार मैच के पहले और तीसरे दिन बारिश आने की संभावना नजर आ रही है.

भारत ने चेन्नई में खेले गये पहले टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन के ऑलराउंड खेल, शुभमन गिल के शतक, रवींद्र जडेजा की अच्छी बल्लेबाजी तथा ऋषभ पंत के वापसी पर किये गये शानदार प्रदर्शन की मदद से बड़ी जीत हासिल की थी. बांग्लादेश के तेज गेंदबाजों ने पहले दिन भारत पर दबाव बना दिया था, लेकिन रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम ने जिस तरह से वापसी की, उससे उसका विशेष कर घरेलू मैदानों पर टेस्ट क्रिकेट में दबदबे का पता चलता है. पंत ने सीमित ओवरों की क्रिकेट में सफल वापसी के बाद टेस्ट क्रिकेट में भी अपना जलवा दिखाया.

पिच से स्पिनरों को मदद मिलेगी

ग्रीन पार्क के विकेट से स्पिनरों को मदद मिलती रही है. भले ही इसमें शुरू तेज गेंदबाजों को कुछ मदद मिलने की उम्मीद है, लेकिन खेल आगे बढ़ाने के साथ इसकी प्रकृति बदलेगी.

Read Also : Ravichandran Ashwin: 38 के अश्विन ने 72 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, माकंड़, कुंबले जैसे दिग्गजों को छोड़ा पीछे

तीन स्पिनरों के साथ उतरी टीम इंडिया

बांग्लादेश के खिलाफ भारत तीन तेज गेंदबाजों के बजाय तीन स्पिनरों को अंतिम एकादश में शामिल कर सकता है. ऐसी स्थिति में आकाशदीप की जगह कुलदीप यादव को मिल सकती है, जिनका यह घरेलू मैदान है. भारत अगर बल्लेबाजी को अधिक मजबूत करना चाहेगा, तो फिर अक्षर पटेल को कुलदीप पर प्राथमिकता मिल सकती है.
(इनपुट पीटीआई)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें