15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kal Ka Mausam: बिहार में मौसम से रहें अलर्ट, कल कहर बनकर बरसेगा बादल, इन जिलों में गिरेंगे ठनके

Kal Ka Mausam: बिहार के कुल 14 जिलों में भारी बारिश का औरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि पूरे बिहार में बादल छाये रहने और हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने का अनुमान लगाया गया है.

Kal Ka Mausam: पटना : बिहार में शनिवार को बादल कहर बनकर बरस सकता है. मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि शनिवार को जहां तहां ठनके गिर सकते हैं. बिहार के कुल 14 जिलों में भारी बारिश का औरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि पूरे बिहार में बादल छाये रहने और हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने का अनुमान लगाया गया है. उत्तर बिहार में बारिश और बिजली गरजने की अधिक संभावना है. ऐसे में लोगों को सचेत रहने की सलाह दी गई है.

रूक रूक कर होती रहेगी बारिश

बिहार की राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में मानसून के सक्रिय होते ही वर्षा में तेजी आई है. बीते दो दिनों से पटना सहित अलग-अलग स्थानों पर रूक-रूक कर वर्षा होने से मौसम सुहावना बना हुआ है. इसके प्रभाव से अधिकतम तापमान भी सामान्य से नीचे आया है. मौसम विभाग के अनुसार दो अक्टूबर तक पटना सहित प्रदेश में छिटपुट वर्षा की संभावना है.

इन जिलों में औरेंज अलर्ट

अगले 24 घंटों के दौरान पटना सहित प्रदेश के अलग-अलग जिलों में वर्षा के आसार है. चार जिलों के सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी व पश्विम चंपारण जिले के एक या दो स्थानों पर गरज-तड़क के साथ बहुत भारी वर्षा को लेकर औरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, 10 जिलों के गोपालगंज, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सिवान, सारण, बक्सर, भोजपुर, जमुई और बांका जिले में भारी वर्षा को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है.

Also Read: Zoo in Bihar: बिहार में बनेगा देश का सबसे बड़ा चिड़ियाघर, 1500 करोड़ की लागत से 289 एकड़ में होगा निर्माण

गंडक के जलस्तर में वृद्धि को लेकर अलर्ट

अगले 48 घंटों तक राज्य में बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है. पश्चिम चम्पारण में हो रही लगातार बारिश और नेपाल में पिछले 12 घंटों से हो रही भारी बारिश के कारण गंडक नदी और नेपाल से बहने वाली पहाड़ी नदियों में उफान की संभावना है. जल संसाधन विभाग ने इसे देखते हुए बचाव टीम को अलर्ट मोड पर रखा है और जिले के निवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें