24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kishanganj news : जिले में सेक्सटार्शन गिरोह सक्रिय, युवक का आपत्तिजनक वीडियो बना दो लाख 85 हजार रुपये ऐंठ लिये

Kishanganj news : हुस्न के जाल में फंसा कर ब्लैकमेल करने के मामले में पीड़ित के आवेदन पर सदर थाने में छह लोगों पर मामला दर्ज किया गया है.

Kishanganj news : पहले दोस्ती, फिर हुस्न के जाल में फंसा कर लोगों को ब्लैकमेल कर रुपये ऐंठने वाला गिरोह सोशल मीडिया पर सक्रिय है. इस तरह का मामला किशनगंज में आने पर पुलिस हरकत में आयी है. मामले का खुलासा तब हुआ, जब एक युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर बताया कि जिले में सेक्सटार्शन गैंग चल रहा है और कई नामी-गिरामी लोगों को जाल में फंसा कर लाखों की वसूली की गयी है. वीडियो वायरल होने के बाद जब मामले की पड़ताल की गयी, तो चौंकानेवाले खुलासे हुए हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो पर एसपी ने संज्ञान लेते हुए पुलिस को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. मामले में सदर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

क्या है ठगी का पैटर्न

बताया जाता है कि गैंग में शामिल दो महिलाओं द्वारा भोले-भाले लोगो को प्रेम जाल में फंसा कर कमरे पर ले जाया जाता है. वहां कुछ देर बाद गैंग में शामिल पुरुष सदस्य पहुंचते हैं और उनके द्वारा युवक से मारपीट की जाती है. फिर उनका आपत्तिजनक वीडियो बना लिया जाता है. आपत्तिजनक वीडियो बनाने के बाद वीडियो को वायरल करने की धमकी दी जाती है और युवकों से तीन से चार लाख रुपए तक की वसूली गैंग द्वारा की जाती है. थाने में प्राथमिकी दर्ज: पीड़ित युवक द्वारा जेबा, नाजमीन, असगर, नकी, मो फरहान के खिलाफ थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया गया है. पीड़ित युवक ने अपने आवेदन में बताया है कि वह हज और उमराह के लिए नमाजियों को मक्का मदीना भेजने का काम करता है. बीते दिनों उसके मोबाइल पर कॉल करके गैंग के सदस्यों ने उसे टाउन थाने के सिंघिया में बुलाया, जहां एक घर में ले जाया गया. उस घर में एक लड़की पहले से नग्न अवस्था में थी. उसका वीडियो बनाया गया और फिर मारपीट करके वीडियो वायरल करने के नाम पर दो लाख 85 हजार रुपये जबरदस्ती वसूल किये गये. सूत्रों की मानें तो इस गैंग के द्वारा अभी तक दर्जनों लोगों को निशाना बनाया जा चुका है.

दर्जनों लोग अब तक इस रैकेट में फंस चुके हैं

अब तक दर्जनों लोग इस तरह के सेक्स ट्रैप में फंस चुके हैं. सेक्सटार्शन के शिकार लोग वीडियो वायरल होने और सामाजिक प्रतिष्ठा के डर से पुलिस तो दूर अपनों से भी ये बात बताने से घबराते हैं. लिहाजा ऐसे सेक्स रैकेट संचालित करनेवालों की करतूत जल्दी सामने नहीं आती है और ब्लैकमेलिंग का यह धंधा बदस्तूर जारी रहता है. शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक में ऐसे गिरोह सक्रिय हैं.

सेक्स रैकेट मामले की जांच में जुटी पुलिस

सेक्सटार्शन की घटना सामने आने के बाद एसडीपीओ गौतम कुमार उस मकान की जांच करने पहुंचे, जिस मकान को वायरल वीडियो में दिखाया गया था. पुलिस पूरे मामले की गहनता से छानबीन में जुट गयी है. सभी बिंदुओं पर अनुसंधान किया जा रहा है. उधर, पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने बताया कि यह काफी शर्मनाक घटना है. पुलिस अगर आरोपित युवकों और युवतियों के सीडीआर की जांच करे तो रैकेट में शामिल अन्य कई लोगों के नाम सामने आएंगे. उन्होंने कहा कि कई मजहबी लोगों को भी शिकार बनाया गया है. पता चला है की एक युवक ने घटना से आहत होकर आत्महत्या तक कर ली है.

डरें नहीं, पुलिस के पास जाएं

ऐसे जालसाज और ठगी करनेवालों का गिरोह एक्टिव है, जो लोगों से पैसे ऐंठ रहा है. ऐसे ठगी करनेवाले अपराधियों से बचने की जरूरत है. अगर कोई भी शख्स इस जाल में फंस भी जाता है, तो उसे डरने की जरूरत नहीं है. तुरंत पुलिस के पास जाकर शिकायत दर्ज कराएं. रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस कार्रवाई करेगी.

सेक्सटार्शन मामले में छह के विरुद्ध मामला दर्ज

हुस्न के जाल में फंसा कर ब्लैकमेल करने के मामले में पीड़ित युवक के आवेदन पर किशनगंज सदर थाने में छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए इस पूरे सेक्स रैकेट के भंडाफोड़ की तैयारी में है. किशनगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने कहा कि पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पूरे मामले की जांच चल रही है. विधि सम्मत कार्रवाई होगी.

दोषी बख्शे नहीं जायेंगे : एसपी

एसपी सागर कुमार ने कहा कि एक पीड़ित ने थाने में आवेदन दिया है. इसके बाद सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को जांच का निर्देश दिया गया है. मामले में जो भी दोषी होंगे, उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. इस तरह के आपत्तिजनक वीडियो को वायरल करना कानूनन अपराध है. इसे सोशल मीडिया पर शेयर न करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें