10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिसुरक्षित कोर्ट परिसर के बाहर आधे दर्जन दुकानों में चोरी

अतिसुरक्षित एसपी कार्यालय के समीप व कोर्ट परिसर के बाहर गुरुवार की रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया. बेखौफ चोरों ने एक-दो नहीं बल्कि आधे दर्जन लकडी की गुमटी में संचालित दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

एसपी ऑफिस व कोर्ट की सुरक्षा में तैनात है सुरक्षा गार्ड, बावजूद बेखौफ चोरों ने दिया घटना को अंजाम, प्रतिनिधि, मुंगेर. अतिसुरक्षित एसपी कार्यालय के समीप व कोर्ट परिसर के बाहर गुरुवार की रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया. बेखौफ चोरों ने एक-दो नहीं बल्कि आधे दर्जन लकडी की गुमटी में संचालित दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने एक लाख से अधिक मूल्य के सामान और नकदी की चोरी की है. बताया जाता है कि एसपी कार्यालय के समीप व मुंगेर व्यवहार न्यायालय के बाहर दर्जनों लकडी की गुमटी में दर्जनों दुकान संचालित होती है. जिसमें गुरुवार की रात चोरों ने दुकानदार व अधिवक्ता के ठिकानों को अपना निशाना बनाया. चोरों ने भिवांश कुमार के कटरे की गुमटी का ताला तोड़ कर जहां लैपटॉप व 400 नकद रुपये चोरी कर लिया. वहीं नीतीश कुमार के दुकान में रखे चार हजार रुपये व दुकान में रखे हजारों रुपये के स्टेशनरी की चोरी कर ली. चोरों ने शंकर साह, पंकज कुमार सिन्हा, मुरारी साह के दुकान में भी हजारों रुपये के सामानों की चोरी कर ली. इतना ही नहीं अधिवक्ता अभिषेक कुमार के बैठकी से भी कुछ सामानों की चोरी कर ली.

चोरी के बाद सुरक्षा पर उठने लगे सवाल

भले ही एक से डेढ़ लाख के सामानों की चोरी हुई, लेकिन चोरी की घटना ने वहां की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. साथ ही टाउन पुलिसिंग पर भी सवाल खडे हो गये है. विदित हो कि मुंगेर व्यवहार न्यायालय व एसपी कार्यालय की सुरक्षा में सुरक्षा गार्ड तैनात रहते है. बावजूद चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. कोतवाली थाना दावा करती है कि उनकी गश्ती गाड़ी लगातार किला क्षेत्र में भ्रमण करती है, लेकिन उनके दावे भी खोखले साबित हो गये.

कहते हैं कोतवाली थानाध्यक्ष

कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि किला परिसर में कुछ फुटपाथी दुकानों में चोरी की घटना घटित हुई. दुकानदार भिवांशु के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है. एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें