22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुसहर टोला लौढ़िया में डायरिया से महिला समेत तीन आक्रांत, अस्पताल में भर्ती

गांव में पेयजल की समस्या लंबे समय है

फुल्लीडुमर. प्रखंड क्षेत्र के पथडडा पंचायत अंतर्गत मुसहर टोला लौढ़िया में डायरिया से महिला समेत तीन लोग आक्रांत है. तीनों का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर में चल रहा है. जानकारी के अनुसार गांव में डायरिया से दिवाकर मांझी पिता अनूपलाल मांझी, विक्रम मांझी पिता सुशील मांझी व निशु देवी पति सनटुस मांझी डायरिया से आक्रांत है. पीड़ित परिजन बटेश्वर मांझी, राम प्रसाद मांझी व बजरंगी मांझी आदि ने बताया कि गांव में मुसहर जाति के 70-80 घर हैं. गांव में पेयजल की सुविधा एक मात्र नल जल योजना ही है, जो खराब पड़ा हुआ है. दो चापाकल भी है, जो वर्षो से खराब है. टोला के सभी लोग पीने का पानी लाने के लिए प्रत्येक दिन यादव टोला जाता होता है. गांव में पेयजल की समस्या लंबे समय है. वहीं गांव के ही रामप्रसाद मांझी ने बताया कि विगत एक सप्ताह पहले डायरिया से 10 वर्षीय गोलू मांझी पिता वेदानंद मांझी का मृत्यु हो चुकी है. इस संबंध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार सिंह ने बताया कि उक्त गांव में पूर्व में डायरिया फैलने की जानकारी होने के साथ ही गांव में मेडिकल कैंप लगाया गया था. जहां पीड़ित परिवारों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी गयी थी. गांव के गलियों व नालियों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी कराया गया था. फिलवक्त केंद्र में डायरिया से पीड़ित लोगों का इलाज जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें