14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंजीनियरिंग कॉलेज में हुआ स्टार्ट अप जागरूकता कार्यक्रम

स्टार्ट अप जागरूकता कार्यक्रम में इंजीनियरिंग छात्र-छात्राओं को अपनी पढ़ाई पूरी करने बाद अपना स्टार्ट अप शुरू करने के लिए प्रोत्साहित किया गया.

किशनगंज. उद्योग विभाग द्वारा गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, किशनगंज में स्थापित स्टार्ट अप सेल के तत्वावधान में भव्य ऑडिटोरियम में शुक्रवार को आयोजित स्टार्ट अप जागरूकता कार्यक्रम में इंजीनियरिंग छात्र-छात्राओं को अपनी पढ़ाई पूरी करने बाद अपना स्टार्ट अप शुरू करने के लिए प्रोत्साहित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ नीरज कुमार,मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज के प्रिंसिपल प्रो (डॉ) संजीव कुमार, हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो (डॉ) सजल प्रसाद, दफ्तरी डेवलपर्स के डायरेक्टर रोहित दफ्तरी, स्टार्ट अप सेल के प्रभारी देवानन्द पटेल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. विषय प्रवेश करते हुए दफ्तरी ग्रुप के निदेशक रोहित दफ्तरी ने छात्रों के साथ संवाद किया और कारोबारी क्षेत्र में स्टार्ट अप का मतलब प्रॉब्लम का सॉल्यूशन ढूंढ़ना बताया. इसके लिए दिली चाहत, मेहनत और समर्पण होना चाहिए.समय के साथ हो रहे परिवर्तन के सनुसार सामाजिक जरूरतों व समस्याओं के निदान के लिए स्टार्ट अप शुरू करने का संदेश दिया. उन्होंने ओला, ओयो, अमेज़न आदि का उदाहरण देते हुए कहा कि युवा यदि कोई नया स्टार्ट अप आइडिया लेकर आएंगे तो दफ्तरी ग्रुप उनकी मदद के लिए तैयार है. मारवाड़ी कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो (डॉ) संजीव कुमार ने कहा कि युवाओं में ऊर्जा है और वे इसका सदुपयोग कर जॉब प्रोवाइडर बने. सरकार बिना ब्याज के दस लाख तक का फंड देती है. प्रो (डॉ) सजल प्रसाद ने खेती व उद्योग क्षेत्र में किशनगंज के कई उदाहरणों के माध्यम से बताया कि एक करोड़ रुपये के सालाना पगार की नौकरी छोड़कर युवा ऑर्गेनिक खेती कर रहे हैं और कमाई के साथ-साथ सामाजिक दायित्व का भी निर्वहन कर रहे हैं. स्वागत भाषण करते हुए प्रिंसिपल डॉ नीरज कुमार ने कहा कि सरकारी और निजी सेक्टर में नौकरी के पद सीमित हैं, इसलिए छात्रों को नई सोच व संकल्प के साथ स्टार्ट अप शुरू करने लिए आगे आना होगा. उन्होंने अपने छात्रों को खूब प्रोत्साहित किया. मारवाड़ी कॉलेज के स्टार्ट अप जागरूकता कार्यक्रम में नए आइडिया व क्विज़ में निसार बागी को प्रथम, सानिया परवीन को द्वितीय व अंजुम रशीद को तृतीय तथा इंजीनियरिंग कॉलेज के कार्यक्रम में क्विज और नए आइडिया के लिए उमाशंकर राम को प्रथम,रंजन कुमार को द्वितीय व जयंत कुमार को तृतीय स्थान मिला. मारवाड़ी कॉलेज के प्रिंसिपल के हाथों सबको प्रमाण-पत्र व मेडल दिए गए. कार्यक्रम में मारवाड़ी कॉलेज के गणित विभागाध्यक्ष डॉ देबाशीष डांगर, उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ क़सीम अख़्तर, इंजीनियरिंग कॉलेज के सारे असिस्टेंट प्रोफेसर उपस्थित थे.धन्यवाद ज्ञापन स्टार्ट अप सेल के कॉर्डिनेटर माहीन रज़ा ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें