22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटिहार-बलरामपुर पथ का निर्माण कार्य शुरू

पथ संख्या- 98 कटिहार-बलरामपुर पथ का प्रस्तावित सोनैली एवं मीनापुर के पास बाईपास निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है.

कटिहार. पूर्व उप मुख्यमंत्री सह विधायक तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि राज्य उच्च पथ संख्या- 98 कटिहार-बलरामपुर पथ का प्रस्तावित सोनैली एवं मीनापुर के पास बाईपास निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है. भूमि अधिग्रहण पूर्ण होते ही पथ का चौडीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य भी शीघ्र प्रारंभ हो जायेगा. इस पथ के निर्माण से बिहार को पश्चिम बंगाल के मालदा एवं दालकोला तक यह आवागमन के लिए मुख्य मार्ग बन जायेगा. वर्तमान में सिंगल लेन पथ होने के कारण आवागमन में भारी असुविधा हो रही है. खासकर वर्षा ऋतु में सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण बलरामपुर तक आवागमन ज्यादा कठिन हो गया है.पूर्व उप मुख्यमंत्री ने बताया कि इस सड़क की लंबाई लगभग 63 किलोमीटर है. यह पथ कटिहार के राष्ट्रीय उच्च पथ 131 ए में सिरसा चौक से राष्ट्रीय उच्च पथ 12 में पश्चिम बंगाल के टुंगी दिग्घी के पास मिलेगी. इस पथ में 05आरओबी 13 पुल, 88 पुलिया का निर्माण होगा. इस पथ के निर्माण में 700 करोड रुपए खर्च होने का अनुमान है. पूर्व उप मुख्यमंत्री ने जिला पदाधिकारी से भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई को जल्द से जल्द पूर्ण करने को कहा है. इस पथ के निर्माण में 154 एकड़ जमीन का अधिग्रहण होना है. जिसमें 140 एकड़ भू मालिको की निजी जमीन है. लेकिन अभी तक लगभग 31 एकड़ भूमि का ही अधिग्रहण हो पाया है. शेष प्रक्रियाधीन है. जिला भू अर्जन पदाधिकारी का पद रिक्त होने के कारण भू अधिग्रहण कार्य तीव्र गति से नहीं हो पा रहा है. इस संबंध में पूर्व उप मुख्यमंत्री ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव से दूरभाष पर बात कर जल्द से जल्द जिला भू अर्जन पदाधिकारी को कटिहार में पदस्थापित करने को कहा है. ज्ञातव्य है कि उप मुख्यमंत्री के कार्यकाल में इस पथ के चौडीकरण एवं सुदृढ़ीकरण हेतु एशियन डेवलपमेंट बैंक से 700 करोड़ रुपये की स्वीकृति कराई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें