22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधेपुरा का कला के क्षेत्र में रहा है गौरवपूर्ण इतिहास – डीएम

मधेपुरा का कला के क्षेत्र में रहा है गौरवपूर्ण इतिहास - डीएम

प्रतिनिधि, मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित कला भवन में शुक्रवार को कला संस्कृति व युवा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय युवा उत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम तरणजोत सिंह ने किया. डीएम ने कहा कि विभाग और जिला प्रशासन के समन्वय से हो रहे आयोजन का उद्देश्य जिला के योग्य कलाकार को राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है. उन्होंने कहा कि मधेपुरा का कला के क्षेत्र में अपना एक गौरवपूर्ण इतिहास रहा है. जिसे और आगे लेकर जाना है. आयोजन का नेतृत्व कर रही जिला कला संस्कृति पदाधिकारी आम्रपाली कुमारी ने बताया कि हर गांव-कस्बे में एक कलाकार है, जिसे इस मंच के मध्यम से आगे तक ले जाना है. उन्होंने बताया कि जिले में जल्द ही एक आम्रपाली प्रशिक्षण केंद्र खोला जा रहा है, जहां हर विधा के बच्चों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. जिला कला संस्कृति पदाधिकारी ने बताया कि शुक्रवार के कार्यक्रम में शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय वादन, लोकगीत (समूह/एकल), लोकनृत्य (समूह/एकल) व हारमोनियम (सुगम) के प्रतिभागियों ने इसमें भाग लिया और अपनी प्रस्तुति दी. निर्णायक मंडल द्वारा उत्कृष्ट प्रतिभागियों का चयनकर राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भेजा जा जायेगा. युवा उत्सव में अपर समाहर्ता अरुण कुमार सिंह, डीएसओ शंकर शरण, डीएमडब्ल्यूओ चंदन कुमार, डीइओ मो सईद अंसारी, डीपीआरओ पंकज कुमार घोष सहित डॉ भूपेंद्र नारायण मधेपुरी, अरुण बच्चन, रीता देवी, संजीव कुमार, पंकज कुमार, पिंटू कुमार, नंदन कुमार, संजय कुमार व अन्य मौजूद थे. थे. प्रतिभागियों में कीर्ति सिंह, शिवाली, नीतीश, पूर्णिमा, अर्चना ने प्रस्तुति दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें