फोटो:-10- ग्रामीणों में साफ-सफाई से संबंधित संदेश देते कलाकार. प्रतिनिधि, अररिया मेरा भारत के बैनर तले नेहरू युवा केंद्र अररिया द्वारा स्वच्छता ही सेवा है, पखवारा के तहत हयातपुर पंचायत के हसनपुर गांव में साफ-सफाई व स्वच्छता पर आधारित नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. जिसमें कलाकारों द्वारा नाटक के माध्यम से खुले में शौच व कचरा को हमेशा कूड़ेदान में डालने सहित साफ-सफाई पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया. जिसकी ग्रामीणों ने काफी सराहना की. इस मौके पर नेहरू युवा केंद्र के धीरज पांडे ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा है. हम सभी को स्वच्छ भारत बनाने के लिए अपने गांव अपने शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए स्वयं आगे आना होगा व स्वच्छता को अपनाना होगा. तभी हमारा देश स्वच्छ व सुंदर होगा. मौके पर नाटक में मुख्य कलाकार बिट्टू पांडे, प्रिंस कुमार, यश कुमार, अभिषेक कुमार व अन्य द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया. जिसमें हयातपुर हसनपुर पंचायत के दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे. ————– सरकारी व निजी चिकित्सा संस्थानों के बेहतर समन्वय से सेवाएं होंगी बेहतर फोटो-11-बैठक में उपस्थित स्वास्थ्य अधिकारी. प्रतिनिधि, अररिया स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए सरकारी व निजी चिकित्सा संस्थानों के बीच बेहतर आपसी समन्वय को होना जरूरी है. पब्लिक व निजी चिकित्सा संस्थानों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से जिला स्वास्थ्य समिति सभागार में विशेष बैठक का आयोजन शुक्रवार को किया गया. इसमें जिला स्वास्थ्य समिति व सहयोगी संस्था पीसीआइ के सहयोग से आयोजित बैठक में कई प्राइवेट नर्सिंग होम व अस्पताल के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. निजी चिकित्सा संस्थानों को स्वास्थ्य सेवाओं के मुख्यधारा में शामिल करने के उद्देश्य से आयोजित बैठक में कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी. इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला अनुश्रवण व मूल्यांकन पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि बैठक में शामिल निजी नर्सिंग होम व अस्पताल के संचालकों के माध्यम से प्रदत सेवाओं से संबंधित आंकड़े जिला स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराने के लिए प्रेरित किया गया. ताकि प्राइवेट चिकित्सा संस्थान द्वारा उपलब्ध कराये गये आंकड़ों को स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के एचएमआइएमएस वेब पोर्टल पर अपलोड किया जा सके. डीएमएनई पंकज कुमार ने बताया कि इससे संस्थागत प्रसव, गर्भवती महिला व बच्चों को दी जा रही सेवाएं सहित विभिन्न प्रकार के रोगियों को दी जा रही महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं को समेकित करते सेवाओं की बेहतरी के लिए बेहतर रणनीति तैयार किया जा सके. बैठक में पीएसआइ के प्रबंधक सत्येंद्र नारायण, डीसीएम सौरव कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है