18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ड सात व आठ में जलजमाव से ग्रामीण परेशान

कोढ़ा नगर पंचायत के संख्या सात व आठ के दादपुर मुसहरी और गोरगम्मा ग्राम में नाली नहीं रहने के कारण बारिश के पानी से कई घरों में जलजमाव जैसी समस्या उत्पन्न हो गयी.

कोढ़ा. कोढ़ा नगर पंचायत के संख्या सात व आठ के दादपुर मुसहरी और गोरगम्मा ग्राम में नाली नहीं रहने के कारण बारिश के पानी से कई घरों में जलजमाव जैसी समस्या उत्पन्न हो गयी. घरों व आंगन में जलजमाव के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. नगर पंचायत के वार्ड संख्या सात व आठ में कई घरों में जलजमाव की समस्या की जानकारी मुख्य पार्षद को दी गयी. जानकारी मिलते ही मुख्य पार्षद धीरज सिंह ने मौके पर पहुंचकर जलजमाव की स्थिति का जायजा लेते हुए लोगों को समस्या से निजात दिलाने को लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए सेक्सन मशीन की व्यवस्था कर टैंकर लगाकर घरों से पानी निकाला जा रहा है. धीरज कुमार ने बताया कि वार्ड संख्या सात के दादपुर महादलित टोला एवं वार्ड संख्या आठ के गोरगामा ग्राम में कई घरों में बारिश के पानी का जमाव होने की जानकारी मिली. जानकारी मिलते ही समस्या से निजात दिलायी जा रही है. जल्द ही दोनों गांवों में नगर पंचायत के द्वारा नाला का निर्माण कर दिया जायेगा.

बारिश की वजह से जलजमाव, लोग परेशान

कदवा. प्रखंड क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण क्षेत्र के विभिन्न पथों पर जलजमाव होने के कारण लोगों को आवागमन में काफी कठिनाई हो रही है. कुम्हड़ी पंचायत के वार्ड संख्या छह, सात, आठ तथा दस के लोगों को जलजमाव होने की वजह से रोजाना घुटने तक पानी से होकर गुजरना पड़ता है. रोजमर्रा के कार्यों के लिए घर से बाहर जाने वाले लोगों तथा स्कूल ट्यूशन जाने वाले बच्चों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. प्रसिद्ध श्यामागढ़ शुक्र हाट जाने वाली सड़क में एक से डेढ़ फीट जलजमाव एवं कीचड़ जमाव होने के कारण लोगों को आवागमन में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है.

नाव में बनाया एंबुलेंस, स्वास्थ्य टीम ने की 120 लोगों की जांच

अमदाबाद. प्रखंड के दुर्गापुर एवं चौकिया पहाड़पुर पंचायत क्षेत्र में चलंत मेडिकल टीम ने बोट एंबुलेंस से मेडिकल कैंप का आयोजन किया. इस दौरान चलंत मेडिकल टीम ने बड़ा नीति टोला गांव में दो बच्चों एवं एक गर्भवती महिला का टीकाकरण किया. चौकिया पहाड़पुर पंचायत में कैंप लगाकर 120 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर दवा उपलब्ध करायी गयी. जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के चंदन कुमार ने बताया कि बोट एंबुलेंस से चलंत मेडिकल टीम ने बड़ा नीति टोला गांव के दो बच्चों एवं एक गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया. चौकिया पहाड़पुर पंचायत में कैंप लगाकर 120 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर निशुल्क दवा उपलब्ध करायी. उन्होंने बताया कि परिवार नियोजन पखवाड़ा के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमदाबाद में परिवार नियोजन पखवाड़े का आयोजन किया गया. जिसमें सात महिलाओं की बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया. एक पुरुष का नसबंदी किया गया. मौके पर एएनएम नेहा कुमारी, सोनी कुमारी, सीएचओ जितेंद्र कुमार, अजय कुमार, आशा सुबली मंडल, मिथुन कुमार, परिवार नियोजन के फैमिली प्लानिंग काउंसलर राकेश कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें