21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल्याणपुर की जिउतिया जतरा शुरू

विधायक ने नवनिर्मित जतरा खूंटा का किया अनावरण

प्रतिनिधि, पिपरवार : पिपरवार कोयलांचल की प्रसिद्ध तीन दिवसीय कल्याणपुर जिउतिया जतरा शुक्रवार को प्रारंभ हुआ. सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास ने जतरा खूंटा का फीता काट कर विधिवत उदघाटन किया. उन्होंने विधायक फंड से निर्मित चतरा खूंटा चबूतरा का अनावरण भी किया. उन्होंने लोगों को जिउतिया की बधाई दी. कहा कि कल्याणपुर के लोगों से जो वादा किया था, उसे पूरा किया. मंईंयां सम्मान योजना के बारे में कहा कि यह पूरी तरह चुनावी योजना है. दो महीने बाद इस योजना का भी वही हाल होगा जो अन्य घोषणाओं का हुआ है. जिउतिया के दौरान कई गांवों के कलाकारों ने परंपरागत नृत्य प्रस्तुत किया. पहले दिन ही जतरा में भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने झूले का खूब आनंद लिया. बर्तन, मनिहारी, लकड़ी व लोहे के सामान, खिलौने, खादी वस्त्रों की दुकानों पर भीड़ रही. जतरा समिति द्वारा ग्रामीणों के मनोरंजन के लिए रात्रि में नागपुरी ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया है. इधर, पुरानी राय में भी जिउतिया मेला का शुभारंभ किया गया. मौके पर फुलदेव टाना भगत, प्रमुख रीना कुमारी, शोभा कुजूर, प्रेमरंजन पासवान, आशिक अली, दिनेश टाना भगत, मुखिया रेखा देवी, संगीता देवी, महेश मुंडा, सरीता देवी पंसस अनुप्रिया कुमारी, निर्मल उरांव, शिव शंकर साहू, बालेश्वर उरांव, अलेक्जेंडर तिग्गा, टिकेश्वर महतो, धनेश्वर गंझू, कामेश्वर राम सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें