19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार रोड से प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण

शुक्रवार को प्रशासन द्वारा शहर के बिहार रोड स्थित सड़क के किनारे किए गए अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध अभियान चलाकर अतिक्रमण को हटाया गया.

हिलसा. शुक्रवार को प्रशासन द्वारा शहर के बिहार रोड स्थित सड़क के किनारे किए गए अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध अभियान चलाकर अतिक्रमण को हटाया गया. इस दौरान हिलसा के अंचलाधिकारी मोहम्मद इकबाल अहमद थाना अध्यक्ष अभिजीत कुमार एवं नगर परिषद के दर्जनों कमी उपस्थित थे. इस दौरान बिहार रोड के बाबा अभय नाथ धाम से सिनेमा मोड़ के बीच मुख्य सड़क के किनारे लगाए गए फल सब्जी विक्रेता एवं अन्य फुटकर विक्रेताओं को हटाया गया. अतिक्रमण हटाए गए स्थान पर दोबारा अतिक्रमण न हो इसके लिए प्रशासन द्वारा सभी लोगों को सख्त चेतावनी दिया गया. बताया जाता है कि शहर के बिहार रोड में सड़क के किनारे टेंपो टमटम एवं टोटो लगा दिए जाने के कारण प्रतिदिन भयंकर जाम की स्थिति बनी रहती है. चार पहिया वाहन तो क्या दोपहिया वाहन के साथ भी इस रोड से गुजरना लोगों के लिए मुश्किल हो गया है. इस रोड से पैदल चलने वालों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बताया जाता है कि अनुमंडल प्रशासन एवं नगर परिषद की ओर से शहर में छोटे बड़े वाहनों के लिए पड़ाव की व्यवस्था नहीं की गई है. शहर के दक्षिण पेट्रोल पंप के पास करीब 2 करोड़ की लागत से बस स्टैंड का निर्माण कराया गया है लेकिन इसमें आज तक एक गाड़ी भी खड़ा नहीं हुआ है. इसी प्रकार बिहार रोड में कस्तूरबा विद्यालय के पास बस पड़ाव बनाया तो गया है लेकिन वह भी सिर्फ कागजी घोड़ा साबित होकर रह गया है. दूसरी ओर छोटे वाहनों के लिए कहीं भी कोई पड़ाव की व्यवस्था नहीं की गई है. इसी कारण पैसेंजर चढ़ने के चक्कर में जहां-तहां वाहनों को रोक लिया जाता है जिससे प्रतिदिन सड़क जाम की समस्याएं बनी रहती है. दूसरी ओर कागजी खानापूर्ति के लिए प्रशासन द्वारा समय-समय पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाता है लेकिन दूसरे दिन स्थिति पूर्ववत हो जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें