मोतिहारी . जिला प्रशासन के समक्ष शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया. अध्यक्षता जिला प्रभारी उमेश सिंह कुशवाहा ने किया. पार्टी नेताओं ने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में सरकारी महकमा में भ्रष्टाचार व्याप्त है. इससे हर हाल में मुक्ति पाना है. इसके लिए जन जागरूकता अभियान के साथ सरकारी मशीनरी को दुरूस्त करना होगा. राष्ट्रीय फसल बीमा योजना को बंद कर केंद्र सरकार ने किसानों के साथ घोर अन्याय किया है. राष्ट्रीय फसल बीमा को लागू करने, किसान सम्मान निधि योजना को बढ़ा कम से कम 12 हजार करने, नहर प्रणाली को दुरूस्त कर खेतों तक पानी पहुंचाने, अग्निवीर सेना को रद्द कर पुरानी सेना बहाली लागू करने, दिल्ली सरकार के तर्ज पर स्वास्थ्य व शिक्षा व्यवस्था लागू करने, स्मार्ट मीटर प्रणाली को समाप्त करने, बिहार में तीन सौ यूनिट बिजली नि-शुल्क करने, वर्षो से लम्बित सुगौली भाया हाजीपुर रेल मार्ग के कार्य को अविलम्ब पूरा करने सहित 12 सूत्री मांग पर जिला प्रशासन को सौंपा. धरना को संबोधित करने वालों में दिनेश कुमार महतो, रवि प्रसाद, दुर्गा प्रसाद यादव, रामशीष यादव, सुनील कुमार, मुंद्रिका राम, मधुरेंद्र सिंह, विपिन सहनी, रघो प्रसाद साह, स्वामीनंदन श्रीवास्तव, नीरज कुमार, मंटू कुमार मनोज राम, सुनील मौर्य, अमरेश्वर मिश्रा, रामइकबाल चौरसिया, नगीना यादव आदि लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है