21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dead body of unknown teenager found: हसनपुर पुल के नीचे बागमती नदी में उपलाती मिली अज्ञात किशोरी की लाश

Dead body of unknown teenager found थाना क्षेत्र के खानपुर सीमा पर हसनपुर पुल के नीचे बागमती नदी में एक 16 वर्षीया अज्ञात किशोरी की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई.

Dead body of unknown teenager found: किशोरी के पेट में चाकू से प्रहार के जख्म, रस्सी में बंधे थे किशोरी के दोनों पांव, अन्यत्र हत्या कर लाश को नदी में फेंकने की आशंका

Dead body of unknown teenager found: रोसड़ा : थाना क्षेत्र के खानपुर सीमा पर हसनपुर पुल के नीचे बागमती नदी में एक 16 वर्षीया अज्ञात किशोरी की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. देखते ही देखते करीब दस गांवों के लोग घटनास्थल के निकट पहुंच गये. भीड़ में जुटे लोग किशोरी की लाश को पहचानने की कोशिश करते रहे. परंतु उसकी पहचान नहीं हो पायी. जिससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि किशोरी की अपराधियों ने कहीं अन्यत्र हत्या कर साक्ष्य छुपाने के ख्याल से लाश को नदी में फेंक दिया है. ग्रामीणों की सूचना पर पहले पहुंची खानपुर पुलिस ने नदी में उपलाती किशोरी की लाश को रोसड़ा सीमा क्षेत्र में रहने के कारण रोसड़ा थानाध्यक्ष को सूचना दी. देर से पहुंची रोसड़ा पुलिस ने भी खानपुर थाना क्षेत्र में घटनास्थल रहने के कारण लाश को बाहर निकालने को लेकर दोनों पुलिस पदाधिकारी के बीच करीब तीन घंटे तक वाद विवाद होते रहा. अंत में घटनास्थल के निकट जुटी भीड़ ने हंगामा शुरू किया. तब जाकर रोसड़ा पुलिस ने लाश को बाहर निकाला. मृत किशोरी काले रंग का लूजर एवं मैरून कलर का हाफ टी शर्ट पहनी थी. बांह में डोरी (अनंत) बंधा हुआ था. गले में उजले रंग का माला एवं नाक में नथुनी पहनी हुई थी. उसके पेट में धारदार हथियार से प्रहार किया गया था. जिससे उसके आंत का कुछ अंश बाहर निकला हुआ था. लोगों ने बताया कि उसके पैर में रस्सी भी बंधी थी. जिसे नदी घाट के राजा खोलकर अपने साथ ले गये. इधर, लोगों की संख्या इतनी थी कि रोसड़ा हथौड़ी पथ पूरी तरह से जाम हो गया. पुल के ऊपर हजारों लोग खड़े होकर घटना की जानकारी लेने को उत्सुक थे. खानपुर पुलिस ने लोगों से विनती कर भीड़ को पुल से हटाने का प्रयास कर रहे थे. जानकारी के अनुसार, यह घटना गुरुवार रात की होने की आशंका जताई जा रही है. किशोरी की हत्या से पूर्व अपराधियों द्वारा दुष्कर्म किये जाने की आशंका से भी लोग इनकार नहीं कर रहे थे. हालांकि, पोस्टमार्टम के बाद ही इसका पता चल पायेगा. लोग बताते हैं कि हसनपुर पंचायत के मुखिया संजीव चौधरी जब नदी की ओर गये तो उपलाती लाश को देखकर पहले तो किसी भगवान की मूर्ति के रहने की बातें मन में आयी. परंतु नजदीक से देखने पर पता चला कि यह एक किशोरी की लाश है. वह दिखने में काफी सुंदर थी. उसकी पहनावे से किसी संभ्रांत घर की लड़की लग रही थी.

Dead body of unknown teenager found: कई बिंदुओं पर पुलिस कर रही जांच

इस संबंध में पुनि सह थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल ने बताया कि प्रथम दृष्टया अपराधियों ने किशोरी की कहीं अन्यत्र हत्या कर लाश को नदी में फेंक दिया है. पुल से कूद कर आत्महत्या भी हो सकती है. उन्होंने दुष्कर्म की घटना से इनकार किया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं पहचान होने के बाद ही घटना के सही कारण का पता चल सकेगा. कहा कि हसनपुर पुल के नीचे खानपुर थाना क्षेत्र है. परंतु जलकर रोसड़ा क्षेत्र में है. इसलिए घटनास्थल को रोसड़ा थाना क्षेत्र मान लिया गया. पुलिस विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रख कर घटना की छानबीन में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें