दरभंगा.
प्रभात खबर की ओर से टाउन हॉल में रविवार 29 सितंबर को विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. इसमें देश के नामी कवि भाग लेने पहुंचेंगे. इसकी तैयारी अंतिम चरण में है. जो खानदानी रईस हैं वो मिजाज रखते हैं नर्म अपना, तुम्हारा लहजा बता रहा है तुम्हारी दौलत नयी-नयी है जैसे गीत-गजल गायकी से राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित कवयित्री सबीना अदीब तथा जैसे-तैसे उमर बिता ली मैंने तेरे प्यार में, रात-रात भर तुमको गाया सुबह छपे अखबार में जैसे गीतों से लोकप्रिय गजेंद्र प्रियांशु कविता पाठ करेंगे. साथ ही आशीष अनल अवस्थी तथा अपूर्व विक्रम शाह भी हास्य-व्यंग्य की कविता सुनाएंगे. मौके पर कर्मयोगी सम्मान समारोह भी होगा, जिसमें समाज के विभिन्न क्षेत्रों में महती अवदान देनेवालों का अभिनंदन किया जायेगा. खुले आसमान के नीचे सजने वाली गीतों की यह महफिल इस बार टाउन हॉल में सजने जा रही है. इसका आनंद हर साहित्य प्रेमी उठा सकेंगे. कार्यक्रम ओपन है तथा हर कोई इसमें शामिल हो सकते हैं.इन संस्थानों एवं लोगों का मिल रहा सहयोग
कार्यक्रम के आयोजन में कई संस्थानों एवं लोगों का सहयोग मिल रहा है. इनमें युक्ति वाणिज्य, वीणा वाटिका, बद्री कुमार पूर्वे उर्फ राजू पूर्वे, दरभंगा पब्लिक स्कूल, माउंट समर इंग्लिश स्कूल, एसएस होंडा-साहिल हुंडई, बिक्की टीवीएस, श्री बजाज, अलमाइटी पब्लिक स्कूल, ऑरियेंटल कॉलेज ऑफ एजुकेशन, ज्ञान सरिता पब्लिक स्कूल, जूनियर डीपीएस, नीलचक्र इंस्टीच्यूट, लोटस माडर्न एकेडमी, होली मिशन स्कूल शामिल हैं. वैन्यू पार्टनर लक्ष्मीश्वर पब्लिक लाइब्रेरी तथा हॉस्पिटलिटी पार्टनर दलान रिसोर्ट है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है