वंशी.
सेनारी गांव के एक ही परिवार के पांच लोगों की गुरुवार को जयपुर में मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार सत्येंद्र शर्मा के परिवार जो रांची में रहते थे, उनकी सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. ग्रामीण पूर्व मुखिया प्रतिनिधि विमलेश शर्मा, राहुल शर्मा, नरसिंह कुमार ने बताया कि वे सभी लोग बचपन से ही रांची में रहते थे.
उनके पिताजी द्वारिका शर्मा इंजीनियर थे. जो पूरे परिवार वहीं पर रह गये. यहां केवल पुस्तैनी मकान है. मृतक सत्येंद्र शर्मा (65 वर्ष), उनके पुत्र द्वारिका शर्मा (39 वर्ष), पुत्री अंकित (25 वर्ष), चालक बहादुर शर्मा (51 वर्ष) एवं गौरव (20 वर्ष) सभी अपने पुत्री जो कि बेंगलुरु में रहती है, उन्हीं के पास गये थे. वहां से अपने निजी वाहन से गये थे. लौटते समय जयपुर-अजमेर हाइवे पर गिदानी मोड़ के समीप खाली दूध के टैंकर डिवाइडर तोड़ कर इनके गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी जिससे घटनास्थल पर ही पांच लोगों की मौत हो गयी. वहीं चचेरा भाई विजय शर्मा ने बताया कि मृतक का दूसरा पुत्र ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं. घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है