बोकारो, प्रोडक्शन रिलेटेड पे के लिए बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ (बीएकेएस) का प्लांट के विभिन्न विभागों में चल रहा विरोध-प्रदर्शन शुक्रवार को समाप्त हो गया. प्रथम चरण के शांतिपूर्ण विरोध-प्रदर्शन के बाद बीएकेएस की ओर से 28 सितंबर को मशाल जुलूस निकाला जायेगा. शुक्रवार को संघ के आह्वान पर एचआरसीएफ विभाग के कर्मचारियों ने मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय के सामने जुटकर विरोध-प्रदर्शन किया. बीएकेएस अध्यक्ष हरिओम ने कहा कि पिछले तीन सालो से सेल का टर्नओवर एक लाख करोड़ रुपये से अधिक है. छह सालों का एबीटा 79000 करोड़ रुपये से अधिक है. इसलिए सम्मानजक बोनस मिले. पांचों एनजेसीएस यूनियन आपसी मिलीभगत से एक तरफ मैनेजमेंट के प्रस्तावों का समर्थन करती है, तो दूसरी तरफ कर्मचारियों को धोखा देती है. महासचिव दिलीप कुमार ने कहा कि प्रोडक्शन रिलेटेड पे कर्मचारियों का हक है. छोटे अधिकारी से लेकर चेयरमैन तक को पीबीटी का पांच प्रतिशत पीआरपी के रूप में कंपनी कभी घाटे में नहीं आती है. लेकिन, कर्मचारियों के लिए घाटे का रोना अब नहीं चलेगा. सभा को उपमहासचिव आशुतोष आनंद, विभागीय प्रतिनिधि नरेश पुनेरिया व संतोष सम्राट ने भी संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है