स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत शुक्रवार को प्रखंड के एसबीएसएसपीएस जनजातीय डिग्री महाविद्यालय पथरगामा के एनएसएस यूनिट 5 के स्वयंसेवक व स्वयंसेविकाओं द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया. एनएसएस यूनिट 5 के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो निरंजन कुमार की अगुवाई में एनएसएस की छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग के प्रयोगशाला की साफ सफाई की. प्रयोगशाला के गंदगी को एकत्रित कर बाहर निकाल जलाया गया. कार्यक्रम पदाधिकारी ने कहा कि लोगों में स्वयं से साफ सफाई की जिम्मेवारी होनी चाहिए तभी स्वच्छता का पालन हो सकेगा. कहा कि गंदगी से आसपास का पर्यावरण बिगड़ता है. गंदगी से गांव एवं शहरों की सुंदरता नष्ट होती है. इससे पूर्व स्वच्छता के विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता व चित्रांकन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें अभिषेक, श्रेयसी, प्रतिभा, कोमल, सोनी, नीतू, स्नेहा आदि छात्र छात्राओं ने भाग लिया जिसमें सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है