27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : गांधीटोला में दिखेगी बेलूर मठ की झलक

दुर्गा पूजा : इस बार 17 लाख खर्च कर 20 हजार वर्ग फीट में निर्मित होगा पूजा पंडाल

चाईबासा.

श्री श्री गांधीटोला दुर्गा पूजा समिति सन् 1975 से दुर्गा पूजा करती आ रही है. इस बार 49वीं पूजा का आयोजन होगा. मौजूदा समय में समिति ने पंडाल और प्रतिमा का निर्माण शुरू कर दिया है. इस बार पूजा पंडाल करीब 20 हजार वर्ग फीट में निर्मित होगा, जिसमें बेलूर मठ की झलक दिखेगी. पंडाल, लाइटिंग व प्रतिमा पर करीब 17 लाख रुपये खर्च होंगे. पंडाल और प्रतिमा निर्माण कार्य जोर-शोर से चल रहा है. इसकी जानकारी पूजा समिति के संरक्षक नितिन प्रकाश ने दी.

प्रतिमा का निर्माण चक्रधरपुर के मूर्ति कलाकार कर रहे : नितिन

नितिन ने बताया कि पूजा को विधि- विधान से संपन्न कराने के लिए बांग्ला रीति-रिवाज के अनुसार कराया जायेगा. आकर्षक पंडाल निर्माण पर इस बार आठ लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. पंडाल का निर्माण चाईबासा के वर्मा टेंट हाउस द्वारा कराया जा रहा है, जबकि प्रतिमा का निर्माण चक्रधरपुर के मूर्ति कलाकार सुधीर पाल से कराया जा रहा है. प्रतिमा निर्माण पर एक लाख रुपये खर्च होंगे. इसके अलावा विद्युत सज्जा का काम भी चक्रधरपुर के कारीगरों द्वारा किया जायेगा. पंडाल में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक के लोग यहां आते हैं. बच्चों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन भी कराया जाता है. इस पूजा समिति के मुख्य संरक्षण मंत्री दीपक बिरुवा हैं.

यह है खासियत

यहां दुर्गा पूजा बांग्ला विधि- विधान से की जाती है. यहां पुजारी और ढाक बांकुड़ा से बुलाये जाते हैं. शहर के अन्य पूजा पंडालों के बदले यहां पूजा पंडाल में सबसे ज्यादा भीड़ उमड़ती है.

पूजा समिति के पदाधिकारी

मुख्य संरक्षक मंत्री दीपक बिरुवा, संरक्षक नितिन प्रकाश, रामेश्वर प्रसाद, राज कुमार शाह व सुनील प्रसाद, घनश्याम दरबार व मधुसूदन अग्रवाल, अध्यक्ष मनोज पटेल, सचिव राजू ठाकुर, कोषाध्यक्ष अविनाश यादव.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें