16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: हुड़दंग बार पर कसा शिकंजा, पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने किया सील

Rourkela News: शहर में गैंगरेप की घटना के बाद शुक्रवार को पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीमों ने सिविल टाउनशिप स्थित हुड़दंग बार को सील कर दिया है.

Rourkela News: सेंसोरी पार्क गैंगरेप की घटना के बाद सिविल टाउनशिप स्थित हुड़दंग बार को शुक्रवार देर शाम सील कर दिया गया. मजिस्ट्रेट, अतिरिक्त एसपी, रघुनाथपल्ली थाना प्रभारी की मौजूदगी में इस प्रक्रिया को पूरा किया गया. मौके पर मौजूद अतिरिक्त एसपी प्रभाशंकर नायक ने बताया कि हालिया गैंगरेप की जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया है कि घटना का सूत्रपात इसी स्थान से हुआ था. लिफ्ट से पीड़िता उतरी थी, जिसके बाद आरोपी उसे अपने साथ ले गये थे. अभी सील की प्रक्रिया की गयी है. कितने दिनों तक यह सील रहेगा, यह अभी नहीं कह सकते. अभी जांच चल रही है और जांच के दौरान की यह एक कार्रवाई है. जिसे आज पूरा किया गया है.

पूर्व नगरपाल ने पुलिस-प्रशासन से की थी कार्रवाई की मांग

यह बार शहर के युवाओं के बीच बेहद चर्चित है. हालिया गैंगरेप की वारदात को लेकर पुलिस के पास सूचनाएं सामने आयी हैं कि पीड़ित नाबालिग को इसी बार से लेकर आरोपी निकले थे. अब यह जांच के दायरे में आ रहा है कि किन परिस्थितियों में इस बार में नाबालिग को अंदर आने की इजाजत दी गयी. पूर्व नगरपाल निहार राय ने गुरुवार को डीआइजी ब्रजेश राय और आबकारी विभाग के अधिकारियों से मुलाकात कर इस मुद्दे को उठाया था. निहार राय ने आरोप लगाया था कि नाबालिगों को शराब नहीं परोसने के एक्साइज एक्ट का उल्लंघन किया जा रहा है. नतीजतन कहीं ना कहीं इस तरह की वारदात में यह भी एक कारण बनकर सामने आ रहा है. अब पुलिस और आबकारी विभाग इस जांच में जुटी है कि नियमों का पालन सही से हो रहा है या नहीं? साथ ही एक्साइज एक्ट का उल्लंघन किया जा रहा है या नहीं, इसकी भी जांच चल रही है. यह बार खुलने के बाद से ही चर्चा में रहा है. बकौल निहार राय देर रात तक यहां पर शराब परोसी जाती है.

पुलिस जल्द कर सकती है सेंसोरी पार्क गैंगरेप मामले का खुलासा

सेंसोरी पार्क के पास नाबालिग से गैंगरेप करनेवाले आरोपियों को दबोचने के लिए राउरकेला पुलिस ने पूरी ताकत झोंक दी है. इसमें पुलिस को काफी सफलता भी मिली है. शीघ्र ही पुलिस मामले का खुलासा कर सकती है. अब तक की जांच में पांच आरोपियों द्वारा हैवानियत किये जाने की बात सामने आयी है, जिनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. कुछ को हिरासत में लेकर पूछताछ भी चल रही है. मामले के सभी पहलुओं को पुलिस खंगाल रही है, ताकि सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही साक्ष्य संग्रह किया जा सके. इस मामले ने शहर में तूल पकड़ लिया है. लिहाजा पुलिस भी इसकी जांच और गिरफ्तारी के लिए पूरी ताकत झोंक रही है. गौरतलब है कि सिविल टाउनशिप स्थित बार एवं रेस्टोरेंट में नाबालिग को लेकर आये दो युवकों ने उसे घर छोड़ने के बहाने सेंसोरी पार्क के पास ले जाकर दुष्कर्म किया था. बाद में तीन और युवकों ने उससे दुष्कर्म किया था. पीड़िता की शिकायत के बाद मामले की जांच में पुलिस सरगर्मी से जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें