27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया निरीक्षण

मोटर वोट द्वारा बाढ़ प्रभावित गांवों का डीएम ने लिया जायजा राहत शिविर में मौजूद प्रभावित परिवारों से किया संवाद बड़हिया डीएम मिथिलेश मिश्र ने शुक्रवार को बड़हिया प्रखंड व नगर क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लिया. इस दौरान डीएम ने मोटर वोट के सहारे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. इससे पूर्व वे सर्वप्रथम नगर के जगनानी धर्मशाला में संचालित राहत शिविर पहुंचे. जहां बाढ़ ग्रस्त प्रभावित परिवारों से उन्होंने संवाद किया. उनका हाल-चाल को जाना. जिससे वह संतुष्ट दिखे. इस दौरान लोगों द्वारा स्वयं के हुए क्षतिग्रस्त घरों का डीएम को हवाला दिया गया. जिस पर उन्होंने पानी निकलने बाद निश्चित ही मदद मिलने की बातें कहीं. शिविर के अंदर रह रहे बाढ़ ग्रस्त लोगों के लिए उपलब्ध भोजन व्यवस्था को न सिर्फ जाना, बल्कि दलबल के साथ स्वयं भी भोजन को खाकर स्वाद, सिरत और गुणवत्ता का जांच किया. जिससे उन्होंने बेहतर और स्वादिष्ट बताया. प्रशासनिक स्तर से अब तक मिल चुके राशन, कपड़े, नाश्ता, भोजन, दूध आदि की जानकारी ली. जिसके बाद वे नगर के गंगा कॉलेज घाट पहुंचकर एसडीआरएफ टीम के साथ गंगा नदी के रास्ते बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में शामिल खुटहा पूर्वी, खुटहा पश्चिमी, मालपुर आदि क्षेत्रों के भ्रमण और अवलोकन के लिए निकल गये. जिनके साथ जिला व प्रखंड के अन्य पदाधिकारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें