Girl students gave message of cleanliness समस्तीपुर : विमेंस कॉलेज में शुक्रवार को एनएसएस इकाई के बैनर तले प्रधानाचार्या प्रो सुनीता सिन्हा की अध्यक्षता में भौतिकी विभाग ने पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन किया. साफ सफाई के प्रति जागरूकता का संदेश दिया. इस दौरान छात्राओं ने स्वच्छता से जुडे़ संदेशों व मनोभावों को कागज पर उकेरा. प्रतियोगिता में उर्वशी, अंशु कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, आंचल कुमारी, श्रुति कुमारी, निशु कुमारी, सबीहा खातून ने भाग लिया. पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आंचल कुमारी, द्वितीय स्थान काजल, अंशु और उर्वशी और तीसरा स्थान श्रुति और लक्ष्मी के पेंटिंग को दिया गया.
Girl students gave message of cleanliness: प्रधानाचार्या सिन्हा ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा है.
प्रधानाचार्या सिन्हा ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा है. स्वच्छ वातावरण में ही स्वस्थ शरीर एवं स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है. स्वच्छता रखने से न तो बीमारियां बढ़ती हैं, न पेयजल और खाद्य पदार्थ दूषित होते हैं और न पर्यावरण पर बुरा प्रभाव पड़ता है. भौतिकी विभाग के डा सरस्वती कुमारी स्वच्छता को संस्कार में डालने की बात कही. साफ-सफाई हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है. यह हमारे जीवन की प्राथमिकता भी है. स्वच्छता जरूरी है क्योंकि साफ-सफाई से हम जीवन में आने वाली कई परेशानियों से मुक्ति पा सकते हैं. मौके पर एनएसएस पदाधिकारी डा नीतिका सिंह, प्रो अरुण कुमार कर्ण, प्रो सोनी सलोनी, डॉ विजय कुमार गुप्ता, डा मधुलिका मिश्रा, डा कुमारी अनु, डा नेहा कुमारी जायसवाल, डा सुरेश साह, डा सरस्वती कुमारी, डॉ नीरज प्रसाद, डॉ स्वाति कुमारी, गणित विभाग से डॉ संगीता, सुमन कुमारी उपस्थित रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है