27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi news : दुर्गा पूजा के दौरान तेज आवाज में डीजे बजाने पर रोक

उच्च स्तरीय बैठक में मुख्य सचिव ने डीसी-एसपी को दिये कई दिशा-निर्देश. थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक में समाज के प्रबुद्ध लोगों को शामिल करने को कहा.

रांची. मुख्य सचिव एल खियांग्ते की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रोजेक्ट भवन में दुर्गा पूजा के दौरान विधि व्यवस्था को लेकर बैठक हुई. इस दौरान उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान तेज आवाज वाले डीजे पर प्रतिबंध रहेगा. उन्होंने जिलों के डीसी-एसपी को निर्देश दिया कि दुर्गा पूजा का त्योहार आपसी समन्वय व भाईचारे के साथ संपन्न हो, इसको लेकर सभी तैयारियां सुनिश्चित करें. शांति समिति की बैठक थाना स्तर पर की जाये. शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार संपन्न कराने में स्थानीय प्रबुद्धजनों व गणमान्य व्यक्तियों का सहयोग लें. सभी जिलों के कंट्रोल रूम को 24 x7 मोड में सक्रिय रखने का निर्देश दिया. साथ ही पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करें. जरूरत के मुताबिक ड्रोन का इस्तेमाल हो. बैठक में गृह सचिव वंदना दाडेल, डीजीपी अनुराग गुप्ता, एडीजी अभियान संजय आनंदराव लाठकर, आइजी अभियान एवी होमकर व आइजी स्पेशल ब्रांच प्रभात कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. जबकि वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी प्रमंडल के आयुक्त, जिलों के डीसी-एसपी शामिल हुए.

पूजा पंडालों के लिए ऊर्जा विभाग ने जारी की गाइडलाइन

रांची. दशहरा, दीपावली एवं छठ पूजा पर पंडालों में विद्युतीकरण कार्य करने को लेकर ऊर्जा विभाग ने दिशा-निर्देश जारी किया है. विभाग ने हर हाल में सुरक्षा मानकों का पालन करने का निर्देश दिया. ऊर्जा विभाग के वरीय विद्युत निरीक्षक विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि जेबीवीएनएल की अनुमति एवं लोड स्वीकृति के उपरांत ही पूजा पंडालों में विद्युतीकरण एवं विद्युत सजावट का कार्य करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें