29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा कमेटियों को आर्थिक सहायता और पूजा गाइड मैप का उद्घाटन

पूजा कमेटियो से अनुरोध है कि रात 11 बजे के बाद माइक जरूर बंद रखें जिससे वयस्क नागरिकों को कोई असुविधा न हो.

बांकुड़ा. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बांकुड़ा दुर्गापूजा गाइड मैप व विष्णुपुर गाइड मैप के उद्घाटन के साथ साथ जिले की पूजा कमेटियों को चेक प्रदान किया गया. कार्यक्रम का आयोजन बांकुड़ा जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त प्रयास से बांकुड़ा रवींद्र भवन में किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित बांकुड़ा के सांसद अरूप चक्रवर्ती, खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री ज्योत्सना मांडी, बांकुड़ा जिला परिषद की सभाधिपति अनुसूया राय, बांकुड़ा नगरपालिका की चेयरपर्सन अलका सेन मजूमदार, विष्णुपुर नगरपालिका के चेयरमैन गौतम गोस्वामी, बांकुड़ा डीएम सियाद एन, बांकुड़ा एसपी वैभव तिवारी, विधायक आलोक मुखर्जी, विधायक तन्मय घोष, विधायक हरकाली प्रतिहार, विधायक मृत्युंजय मुर्मू समेत बांकुड़ा जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे. मौके पर खाद्य व आपूर्ति राज्य मंत्री ज्योत्सना मांडी का कहना था कि प्रशासन के नियमों को मानकर चलें. पूजा कमेटियो से अनुरोध है कि रात 11 बजे के बाद माइक जरूर बंद रखें जिससे वयस्क नागरिकों को कोई असुविधा न हो. सांसद अरूप चक्रवर्ती का कहना था कि दुर्गा पूजा बंगालियों की भावना है जिसे रोका नहीं जा सकता. राज्य सरकार से आर्थिक सहायता मिलने के चलते लोगो में उत्साह है. आगामी वर्ष सहायता की राशि 85 हजार से एक लाख तक हो जायेगी. बांकुड़ा में अच्छे-अच्छे मूर्तिकार हैं जो कुम्हारटोली को भी पीछे छोड़ सकते हैं. बांकुड़ा एसपी वैभव तिवारी ने कहा कि पूजा कमेटियों को चाहिए कि मंडप के आसपास तीन से चार सीसीटीवी कैमरे लगायें. प्रवेश और निकासी द्वार की व्यवस्था उचित होनी चाहिए. वाहन पार्किंग की भी व्यवस्था होनी चाहिए. महिला सुरक्षा को लेकर पंडालों में संदेश दिया जाना चाहिए. जहां महिलाओं को सम्मान दें. कानून अपने हाथों मे न लें. समस्या होने पर पुलिस को जानकारी दें. इस बार 1006 पूजा कमेटियों को आर्थिक सहायता प्रदान की गयी है. पिछले वर्ष यह संख्या 976 थी. इस बार भी मुख्यमंत्री द्वारा पूजा मंडपों के वर्चुअल उद्घाटन की व्यवस्था होगी. 14 अक्टूबर को कार्निवाल की तारीख निश्चित की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें