29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के दरभंगा में दर्दनाक हादसा, ट्रायल के दौरान ट्रेन के इंजन से कटकर तीन महिलाओं की मौत…

Bihar News: बिहार के दरभंगा जिले में इलेक्ट्रिक लाइन पर ट्रायल के दौरान ट्रेन के इंजन से कटकर तीन महिलाओं की मौत हो गई है. यह दर्दनाक हादसा काकरघाटी-शीशो नई रेल लाइन पर गोपालपुर गांव के पास शुक्रवार रात करीब 8.30 बजे की बताई जा रही है.

Bihar News: बिहार के दरभंगा जिले में इलेक्ट्रिक लाइन पर ट्रायल के दौरान ट्रेन के इंजन से कटकर तीन महिलाओं की मौत हो गई है. यह दर्दनाक हादसा काकरघाटी-शीशो नई रेल लाइन पर गोपालपुर गांव के पास शुक्रवार रात करीब 8.30 बजे की बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार तीनों महिलाएं रेलवे ट्रैक पर शौच करने के लिए बैठी हुई थीं, तभी अचानक इंजन आया और वे उसकी चपेट में आई गईं. तीनों महिलाएं गोपालपुर गांव की निवासी थीं और आपस में रिश्तेदार (गोतनी) थीं.

इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नवनिर्मित दरभंगा बाईपास स्टेशन पर देर रात ट्रेन के इंजन से स्पीड ट्रायल किया जा रहा था. गोपालपुर गांव की तीनों महिला रेल पटरी के पास शौच कर रही थीं. उसी क्रम में स्पीड ट्रायल कर रेल इंजन वापस लौट रहा था, तभी तीनों महिलाएं इंजन की चपेट में आ गई. जिससे तीनों महिलाओं की मौत मौके पर ही हो गई. वही परिजनों का कहना है कि शाम में तीनों महिलाएं शौच के लिए रेलवे लाइन के पास गई थी. उसी क्रम में यह हादसा हुआ है. वही घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

Also Read: बिहार में एनकाउंटर से अब नहीं हिचकेंगे पुलिसकर्मी, DGP इन जगहों पर उतारने जा रहे स्पेशल टीम

एक ही परिवार की हैं तीनों महिला

मृतक की पहचान रामबाबू पासवान की पत्नी बबीता देवी, श्याम पासवान की पत्नी ममता देवी एवं रामलगन पासवान की पत्नी देवकी देवी के रूप में हुई है. तीनों आपस में गोतनी बताई जा रही हैं. वही घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित दिखे. उन्होंने प्रशासन का भी विरोध किया. साथ ही कहा की घर में यदि शौचालय होता तो ये तीनो महिला शौच के लिए घर से नहीं निकलती और आज इनकी मौत भी नहीं होती.

ये वीडियो भी देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें