IRCTC Navratri : भारतीय रेलवे समय-समय पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए अपनी सेवाओं को अपडेट करती है. इसी कड़ी में इंडियन रेल कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (IRCTC) ने नवरात्रि में ट्रेन सफर करने वाले व्रतियों के लिए खान-पान की विशेष व्यवस्था की है. आम दिनों में तो सफर के दौरान यात्रियों को खाने पीने से संबंधित कोई भी परेशानी नहीं होती है, लेकिन नवरात्रि के समय यात्रा कर रहे व्रतियों के सामने शुद्ध भोजन को लेकर काफी असमंजस की स्थिति रहती है. इसी परेशानी को देखते हुए नवरात्रि में कटिहार रेल मंडल के अंतर्गत सभी स्टेशनों पर एवं ट्रेन में यात्रियों को आसानी से शुद्ध एवं सात्विक भोजन प्राप्त हो सके इसकी व्यवस्था की जा रही है. 3 अक्टूबर से शुरू हो रही नवरात्रि को लेकर IRCTC यात्रियों को असुविधा न हो इसकी तैयारियां में जुटी हुई है.
क्या-क्या मिलेगा
नवरात्रि के दौरान ट्रेन से सफर करने वाले व्रतियों को ध्यान रखते हुए IRCTC एक मेन्यू जारी करने जा रही है. इस दौरान व्रतियों को दिए जाने वाले भोजन का विशेष ध्यान रखा जाएगा. कटिहार रेल मंडल के DRM सुरेंद्र कुमार ने बताया कि रेल मंडल के अंतर्गत सभी स्टेशनों पर स्टेटिक यूनिट के अलावा वन स्टेशन वन प्रोडक्ट वाले सभी स्टॉल पर नवरात्रि के मौके पर यात्रियों के लिए निर्धारित मूल्य पर व्रत से संबंधित फल, जूस, दूध, पानी इत्यादि रखने के लिए दिशा निर्देश दिया गया है.
एक कॉल और सीट पर आ जाएगी थाली
DRM सुरेंद्र कुमार ने कहा कि अगर ट्रेन में यात्रा कर रहे हैं तो आप ऑनलाइन माध्यम से अपने लिए व्रत या उससे जुड़े खाने की मांग कर सकते हैं. इस सुविधा को पाने के लिए पैसेंजर को ऑनलाइन ऑर्डर करना होगा और शुद्ध-सात्विक थाली उनके सीट पर पंहुचा दी जाएगी. ई कैटरिंग सर्विस के टोल फ्री नंबर 1323 पर कॉल करके आप खाने की थाली, फल, जूस, दूध और पीने का पानी सीट पर पा सकेंगे.
इसे भी पढ़ें: SSC Exam: परीक्षा से पहले SSC की बड़ी कार्रवाई, 400 सॉल्वर को किया चिह्नित, परीक्षा से हुए डिबार
Smart Meter नहीं स्मार्ट चीटर है… तेजस्वी ने बिहार सरकार को घेरा, BJP का पलटवार